पब्लिश्ड 09:54 IST, March 21st 2024
Badaun: बच्चों का गर्दन काटा, शरीर पर किए 23 हमले, साजिद की हैवानियत बंया करती पोस्टमार्टम रिपोर्ट
यूपी के बदायूं में हुए दो मासूम बच्चों की डबल मर्डर की घटना से हर कोई सन्न है। अब बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है।
Badaun Murder: यूपी के बदायूं में हुए दो मासूम बच्चों की डबल मर्डर की घटना से हर कोई सन्न है। अब बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आई है जिसमें हत्यारे साजिद की हैवानियत साफ दिख रही है। एनकाउंटर में मारे जा चुके हत्यारे साजिद ने आयुष और अहान पर 1, 2 नहीं कुल 23 वार किए थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक साजिद ने पहले बच्चों का गर्दन काटा उसके बाद सीने, पीठ, हाथ और पैरों पर कई हमले किए। आयुष के शरीर पर 14 और अहान पर 9 घाव के निशान मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आयुष और अहान के शरीर पर मल्टीपल शार्प वेपन से हमले किए गए हैं।
पैरों पर ऐसे निशान जैसे भागते समय किया गया हो हमला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों के पैरों पर इस तरह के वार है जैसे जब कोई भाग रहा हो और उस समय उसपर वार किए गए हों। वहीं पुलिस एनकाउंटर में मारे गए साजिद को कुल 3 गोलियां लगीं।
साजिद के भाई जावेद पर 25 हजार रुपए का इनाम
साजिद के भाई जावेद पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। जावेद फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार की शाम को करीब साढ़े सात बजे के आसपास जावेद और साजिद पैसे मांगने के लिए विनोद के घर पहुंचे। घर के ही दूसरे मंजिल पर विनोद की पत्नी पार्लर चलाती है। इस दौरान विनोद की पत्नी चाय बनाने के लिए घर के अंदर चली गई। जबकि साजिद छत पर पार्लर के अंदर चला गया और जावेद घर के बाहर ही खड़ा रहा।
इस दौरान जब विनोद का बड़ा बेटा पानी लेकर छत पर पहुंचा तो साजिद ने उसको मौत के घाट उतार दिया। वहीं कुछ देर बाद जब विनोद का सबसे छोटा बेटा चाय लेकर पहुंचा तो साजिद ने उसको भी मार डाला। वहीं जब विनोद का मझला बेटा ऊपर पहुंचा तो साजिद ने उसे भी मारने की कोशिश की थी। हालांकि वह जैसे-तैसे बच गया।
इसे भी पढ़ें- एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा- सिर्फ पैसा नहीं इस खास मकसद से करता था रेव पार्टी
अपडेटेड 11:43 IST, March 21st 2024