पब्लिश्ड 08:09 IST, January 11th 2025
द्वादशी महोत्सव मौके पर अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे CM योगी, ट्वीट कर कहा- 'हम चाकर रघुवीर के...'
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर 11 से 13 जनवरी तक द्वादशी महोत्सव का आयोजन हो रहा है।कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे।
CM Yogi Ayodhya Visit: अयोध्या में आज, शनिवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर द्वादशी महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वो इस खास मौके पर रामलला का महाभिषेक करेंगे। इसके साथ ही वो मंदिर परिसर में साधु-संतों को संबोधित भी करेंगे। रामलला के दर्शन से पहले सीएम योगी ने अपने X हैंडल पर राम मंदिर दर्शन के पुराने वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है- हम चाकर रघुवीर के...।
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर 11 से 13 जनवरी तक द्वादशी महोत्सव का आयोजन हो रहा है।कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे। उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। योगी के शनिवार को सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचने की संभावना है और लगभग पांच घंटे तक वहां रहेंगे। इस उत्सव को खास बनाने के लिए राम मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी ज्यादा फूलों से सजाया गया है।
रामलला के दर्शन से पहले CM योगी का ट्वीट
रामलला के दर्शन से पहले सीएम योगी अपने X हैंडल पर कई पोस्ट किए हैं जिनमें वो रामलला के दर्शन-पूजन करते नजर आ रहे हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है- हम चाकर रघुवीर के...जय श्री राम! एक और पोस्ट में उन्होंने संस्कृत में श्लोक लिखा है-रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वैसे तो 22 जनवरी 2024 को हुई थी, लेकिन पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई जा रही है। इसके पीछे की वजह है हिंदू पंचांग। साल 2024 में 22 जनवरी को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी, जो इस बार 11 जनवरी को पड़ी है। इस खास आयोजन पर राम मंदिर ट्रस्ट ने पहले ही देश भर के संतों और भक्तों को निमंत्रण भेज दिया है। इसमें आम लोगों को भी बुलाया गया है। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, समारोह में करीब 110 आमंत्रित VIP भी इसमें शामिल होंगे।
अपडेटेड 08:09 IST, January 11th 2025