Published 20:03 IST, July 31st 2024
अयोध्या MP अवधेश प्रसाद बुरे फंसे, रेप के आरोपी सपा नेता मोइद के बारे में पूछा तो हो गई बोलती बंद!
12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने सपा नेता मोइद खान को गिरफ्तार किया है। सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले में कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
Ayodhya Minor Girl Gangrape: अयोध्या में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। 12 साल, ये वो उम्र है जिसमें ना दुनिया की समझ होती है और न दुनियादारी की। इस छोटी उम्र में सपा नेता ने बच्ची को वो जख्म दिया जिसकी टीस का दर्द शायद ही कभी कम होगा। हैरान करने वाली बात ये है कि सपा नेता की इस घिनौनी करतूत से अयोध्या के सांसद बेखबर हैं।
आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया। अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक रेप का अंजाम देता रहा। दो लोगों ने मिलकर पीड़ित के साथ ये करतूत की। अब मामला खुला तो किशोरी 2 महीने की गर्भवती है। अब पुलिस हरकत में है और दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब इस बारे में जब अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद से पूछा गया तो उनका जवाब परेशान करने वाल था।
अपने नेता की करतूत पर बोलती बंद
पीड़ित नाबालिग के साथ मोइद खान की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब इस बारे में रिपब्लिक भारत ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे तो इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे, तो इसपर उनकी बोलती बंद हो गई और सवाल को टालते हुए नजर आए।
राजू ने बनाया वीडियो, मोइद ने किया रेप
पीड़ित के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है। आरोप है कि ढाई महीने पहले जब पीड़ित मजदूरी कर घर लौट रही थी तो मोइद खान की बेकरी में काम करने वाला राजू उसके पास आया और कहा मोइद खान तु्म्हें बुला रहा है। जब पीड़ित वहां पहुंची तो मोइद खान ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने रेप किया और राजू ने मोबाइल से वीडियो बनाया। इसके बाद राजू ने भी अपनी हवस बुझाई। इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया और लगातार पीड़ित किशोरी के साथ यह दोनों रेप करते रहे।
बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना
सपा सांसद जहां अपने ही क्षेत्र के नेता की करतूत से बेखबर हैं, तो बीजेपी नेता समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा- ‘अयोध्या की पवित्र भूमि को समाजवादी पार्टी के मोइद खान ने नाबालिग के साथ बलात्कार करके अपवित्र किया है। एक तो आरोपी समाजवादी पार्टी से है और दूसरा उनके प्रिय समुदाय से है, इसलिए अब सब के मुंह में दही जम जाएगा।’
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 3 IAS एस्पिरेंट्स की मौत के बाद चेता MCD, मदनगीर में 200 से अधिक अवैध निर्माण पर बुलडोजर
Updated 15:04 IST, August 2nd 2024