sb.scorecardresearch

Published 12:37 IST, October 31st 2024

CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर आई अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया, कही ये बात

अवधेश प्रसाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के राज उत्तर प्रदेश में कुछ विकास नहीं हुआ। BJP ने केवल महंगाई और गरीबी बढ़ाई है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
ANI
अवधेश प्रसाद | Image: ANI

Ayodhya News: अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान वह यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते भी नजर आए। उन्होंने CM योगी के 'कंटेंगे तो बंटेंगे' वाले बयान पर भी हमला बोला और इसे फेल बताया।

अयोध्या में दिवाली से एक दिन पहले भव्य और दिव्य दीपोत्सव मनाया गया। रामनगरी में आयोजित आठवें दीपोत्सव 2024 कार्यक्रम में सांसद अवधेश प्रसाद शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें दीपोत्सव के लिए निमंत्रण नहीं मिला।

CM योगी पर साधा बयान

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के राज उत्तर प्रदेश में कुछ विकास नहीं हुआ। BJP ने केवल महंगाई और गरीबी बढ़ाई है। विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है। बेरोजगारी बड़ी है, लोगों की जेब में पैसा नहीं है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि दिवाली का त्योहार हजारों साल आज से नहीं हजारों साल से मनाया जा रहा है। आजकल केवल तोड़ने की बात की जाती हैं। यह लोग अपने मनसूबे में कामयाब नहीं होंगे।

‘जनता भाईचारे को पसंद करती है’

सपा सांसद ने इस दौरान CM योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कटेंगे तो बटेंगे फेल है। अयोध्या में अवधेश प्रसाद की जीत ने उनकी तोड़ने वाली मानसिकता को हराया है। योगी आदित्यनाथ जो कह रहे हैं उसे नकारा है। जनता भाईचारे को पसंद करती है।

दीपोत्सव पर नहीं शामिल होने पर मचा बवाल

इससे पहले अवधेश प्रसाद के दीपोत्सव में न शामिल होने पर बवाल खड़ा हो गया। उन्होंने इस कार्यक्रम से पूरी तरह से खुद को दूर रखा और कहा कि इसके लिए उन्हें निमंत्रण ही नहीं मिला। बतौर सांसद अवेधश प्रसाद के दीपोत्सव में न आने पर साधु-संतों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा।

महंत स्वामी करपात्री महाराज ने कहा था कि जो व्यक्ति खुद को 'अयोध्या का राजा' बताता हो वो आज तक रामलला के दर्शन के लिए समय नहीं निकाल पाए हैं। ऐसे राम विरोधी व्यक्ति अगर दीपोत्सव में आ जाए तो ये अपशकुन ही होगा। संतों ने अवधेश प्रसाद को लेकर कहा था कि उनके पास दरगाह में चादर चढ़ाने के लिए वक्त है, लेकिन सांसद होकर भी आजतक श्रीराम लला के मंदिर जाने का समय नहीं हैं। जिन लोगों ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, सरयू को खून से लाल किया, ऐसी पार्टी के लोग दीपोत्सव में ना ही आएं तो अच्छा होगा। 

यह भी पढ़ें: दिवाली पर रामलला के दर्शन को पहुंचे CM योगी, कहा-अब अयोध्या धाम त्रेता युग में…

Updated 12:37 IST, October 31st 2024