sb.scorecardresearch

Published 16:29 IST, October 30th 2024

Ayodhya: 25 लाख दीए के साथ महारिकॉर्ड...10 हजार सुरक्षा बल और 500 ड्रोन की निगरानी में भव्य दीपोत्सव

रामकथा पार्क में उतरने के बाद सीएम योगी सीधे भगवान राम-सीता राज्यभिषेक में पहुंचे इस दौरान उनके साथ साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कई मंत्री मौजूद रहे।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Ayodhya-Deepotsav
25 लाख दीए के साथ महारिकॉर्ड...10 हजार सुरक्षा बल और 500 ड्रोन की निगरानी में भव्य दीपोत्सव | Image: PTI

अपने 'रामलला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है। अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ दीपोत्सव का। 500 सालों के बाद 'रामलला की मौजूदगी' में आज रामनगरी में 35 लाख से अधिक व राम की पैड़ी पर 25 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इन दीपकों की रौशनी से पूरा अयोध्या जगमग हो जाएगा। आज छोटी दिवाली के दिन अयोध्या में दीपों के कीर्तिमान बनने से पहले ही अयोध्या में मेगा शो शुरू हो चुका है। सुबह से ही अध्यात्म, संस्कृति व परंपरा का अनूठा संगम अयोध्या में शुरू हो चुके हैं।

अयोध्या में आयोजित इन आयोजनों के साक्षी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत यूपी के मंत्री बन रहे हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव है। इसका इंतजार बेसब्री से न सिर्फ अयोध्या, उत्तर प्रदेश बल्कि समूचा भारत कर रहा है। पूरी अयोध्या नगरी का दुल्हन की तरह श्रृंगार किया जा चुका है। रामलला की मौजूदगी में यह पहला और सीएम योगी सरकार का आठवां दीपोत्सव है।


साकेत महाविद्यालय से निकलीं 18 झांकियां

आयोजन की शुरुआत साकेत महाविद्यालय से हुई। यहां से कुल 18 झांकिया निकलीं इसमें 11 सूचना व सात पर्यटन विभाग की है। यह झांकिया रामायण के प्रसंगों पर आधारित थीं। इस दौरान विभिन्न प्रदेशों के कलाकार अपनी संस्कृति का भी परिचय दिया। फरुआही,  बमरसिया, मयूर, बहरूपिया, अवधी, थारू समेत अनेक लोकनृत्य लोगों को अपनी संस्कृति का परिचय करवाया। आगे आतिशबाजी व रंगोली संग शोभायात्रा निकली जिसमें अयोध्या वासियों के साथ बाहर से आए पर्यटकों ने भी झूमकर आनंद उठाया। 


दीपोत्सव के लिए पहुंचे सीएम योगी

दीपोत्सव के नेतृत्वकर्ता , मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ इस बार भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में उतरा है। रामकथा पार्क में उतरने के बाद सीएम योगी सीधे भगवान राम-सीता राज्यभिषेक में पहुंचे इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट के कई मंत्रियों सहित बीजेपी के कई नेता शामिल थे। इसके बाद सीएम योगी ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम के संचालन करने वालों से बातचीत की और वहां मौजूद लोगों से भी मुखातिब हुए।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बनेगा महाआरती का रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस बार एक और बड़ा रिकॉर्ड बनने जा रहा है। यह रिकॉर्ड है सरयू तट पर महाआरती का। शाम को सरयू आरती में 1100 बटुक, 157 संत व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। सभी बटुक एक ही वेशभूषा में नजर आएंगे। तकरीबन 15 मिनट होने वाली आरती के इतनी संख्या में बटुकों का जुटना भी रिकॉर्ड है।

 


शाम से शुरू होगा दीपों का प्रज्ज्वलन

शाम के समय ही दीपों को जगमग करने का कार्य शुरू होगा। 25 लाख दीपों को जगमग करने के लिए राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए गए हैं। इन्हें प्रज्ज्वलित करने की जिम्मेदारी अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वॉलंटियर्स को दी गई है। शाम तक सभी दीये जल जाएंगे। इसके बाद गिनीज बुक की टीम ड्रोन से गिनती कर आठ बजे तक रिजल्ट घोषित कर देगी।

 


500 ड्रोन, 10 हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी युक्त 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा। शो के जरिए प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा का लोग दिव्य दर्शन कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में खासतौर से लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर और म्यूजिकल नैरेशन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता नजर आयेगा। दीपोत्सव के दौरान मुख्य कार्यक्रम में 15 मिनट तक एरियल ड्रोन शो आयोजन होगा। इसमें मेड इन इंडिया ड्रोन्स का इस्तेमाल होगा। ड्रोन शो के जरिए रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार वाल्मीकि, तुलसीदास व राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन के जरिए दर्शाया और दिखाया जाएगा। पुराने सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है और 10 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होगा दीपोत्सव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दीपोत्सव का आयोजन होना है। इसमें केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहेंगे। 10 नम्बर घाट पर ही मंच इत्यादि बनाया गया है। जहां सीएम मौजूद रहेंगे। यहीं पर मुख्यमंत्री को गिनीज बुक की ओर से कीर्तिमान बनाने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अभी तक मिली खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री रात में अयोध्या में ही रहेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीरामकथा पार्क में आयोजित होने वाली रामलीला का भी अवलोकन करेंगे। सुबह हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन करने के बाद वह गोरखपुर रवाना होंगे।
 

यह भी पढ़ेंः Diwali: योगी सरकार ने दिवाली पर 2 दिनों की छुट्टी का किया ऐलान

Updated 17:54 IST, October 30th 2024