Published 12:59 IST, November 28th 2024
संभल हिंसा के आरोपी अयान ने दिया बयान, थोड़ी देर बाद हो गई मौत; आखिरी VIDEO में सबकुछ बताया
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा के एक आरोपी का वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कथिततौर पर मौत से कुछ देर पहले अपना आखिरी बयान दिया है।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में रविवार को सर्वे के लिए टीम गई थी जिसक विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं इस दौरान दंगाई सीधा पुलिस से भिड़ गए और जमकर पथराव किया। अब इस मामले में पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस बीच संभल हिंसा के एक आरोपी का वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कथिततौर पर मौत से पहले आखिरी बयान दिया है।
संभल हिंसा के एक आरोपी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। इसमें जब उससे सवाल किया जाता है कि उससे कैसे चोट लगी तो वह कहता है कि गिर गया था। इसके बाद उससे दोबार पूछा जाता है तो वह कहता है- 'गिर गया था, लग गई भाई।' मौत से चंद मिनट पहले अयान के इस वीडियो को उसके अंतिम बयान के तौर पर देखा जा रहा है।
आरोपी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक, अयान को हिंसा के दौरान घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए मुरादाबाद के एक अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि यहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में अबतक 28 लोग गिरफ्तार
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य शहर संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव और आगजनी की। रविवार को हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठियां बरसानी पड़ीं थीं।
इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। मामले में अब प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। अबतक 28 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 27 नवंबर को एक और गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम फरहत बताया जा रहा है। आरोप है कि हिंसा भड़कने के बाद आरोपी फरहत ने एक वीडियो बनाया था जिसमें वह कह रहा था कि 'हिंदुओं को मार दो…।' फरहत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
संभल की जामा मस्जिद का इतिहास क्या है?
संभल की जामा मस्जिद, बाबर के 1526 और 1530 के बीच पांच साल के शासनकाल के दौरान बनाई गई 3 मस्जिदों में से एक है। अन्य दो मस्जिदों में एक पानीपत की मस्जिद है और दूसरी अयोध्या में ध्वस्त हो चुकी बाबरी मस्जिद थी।
संभल आज के समय में मुस्लिम बाहुल्य शहर है, लेकिन हिंदू शास्त्रों में इसका अलग उल्लेख मिलता है। कहा जाता है कि घोर कलयुग के समय में यहां भगवान विष्णु के एक अवतार कल्कि प्रकट होंगे। वही कलयुग का अंत करके नए युग की शुरुआत करेंगे। संभल के मौजूदा हालात में इसकी चर्चा इसलिए कि दावा होता रहा है कि संभल में जहां जामा मस्जिद बनी है, वो एक मंदिर को तोड़कर बनाई गई। 1527-28 में बाबर के सेनापति ने श्री हरिहर मंदिर को आंशिक रूप से ध्वस्त किया था।
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: नीला केमिकल,मुंह पर रूमाल,हाथ में पत्थर...मस्जिद के पीछे से दंगाईयों का नया VIDEO
Updated 13:10 IST, November 28th 2024