sb.scorecardresearch

Published 16:51 IST, December 14th 2024

Atul Subhash को मिलेगा न्याय? जौनपुर में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च बोले- कानून में हो बदलाव

जौनपुर अंबेडकर चौराहे पर अतुल सुभाष मोदी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए सेव फैमिली फाउंडेशन ने कैंडल जलाकर दु:ख व्यक्त किया।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
 Atul Subhash: People took out candle march in Jaunpur
Atul Subhash: People took out candle march in Jaunpur | Image: Republic

Atul Subhash: AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के देशभर में आक्रोश का माहौल है। लोग लगातार अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। देश में कई जगहों को अतुल सुभाष के न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

जौनपुर अंबेडकर चौराहे पर अतुल सुभाष मोदी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए सेव फैमिली फाउंडेशन ने कैंडल जलाकर दु:ख व्यक्त किया। इस फाउंडेशन से संबंधित युवाओं ने कहा कि पुरुष सिर्फ प्रताड़ित होने के लिए जिंदा हैं, जब लड़की हो या लड़का एक बराबर हैं, जब सबको समान शिक्षा और सामान नौकरी मिल रही है, तो फिर महिला सिर्फ शिकायत करती है और पुरुष हर्जाना भरता है, नियम और कानून में बदलाव होना चाहिए।

सुसाइड के बाद पत्नी निकिता गायब

अब बेंगलुरु पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में एक्शन लिया है।अतुल के भाई विकास ने इस मामले में FIR दर्ज कराई थी। बेंगलुरु पुलिस निकिता से पूछताछ करने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर पहुंची, जहां निकिता अपने परिवार के साथ रहती थी, लेकिन वहां पर पुलिस को ताला लटका मिला।

जौनपुर पहुंच बेंगलुरु पुलिस ने चिपकाया नोटिस

इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने निकिता के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया कि निकिता अगले 3 दिनों में बेंगलुरु पुलिस के जांच अधिकारी के पास पहुंचे और जांच में पुलिस का सहयोग करें।

FIR दर्ज होते ही घर से फरार हो गया निकिता और परिवार

अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद जैसे ही बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने में निकिता और उसके परिवार के खिलाफ अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया वैसे ही निकिता सिंहानिया, उसकी मां निशा और भाई अनुराग सिंहानिया अपने घरों से फरार हो गए। बेंगलुरु पुलिस जब उनके घर पहुंची तो घर पर ताला लगा मिला था। फिलहाल अब वो कहां हैं इस बात की जानकारी किसी को नहीं है।

गुरुवार (12 दिसंबर) की रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें निकिता और उसकी मां किसी होटल में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन ये वीडियो किस शहर के किस होटल का ये जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं निकिता के पड़ोसियों का कहना है कि निकिता और उसका परिवार गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की कोशिश में हैं।

इसे भी पढ़ें: Atul Subhash: अतुल खुदकुशी के बाद निकिता की तलाश, बेंगलुरु पुलिस ने तोड़ी चुप्पी- न्याय जरूर मिलेगा

Updated 16:51 IST, December 14th 2024