sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:41 IST, September 2nd 2024

Uttarakhand: नाबालिग को 'अश्लील इशारे' करने का आरोपी आरिफ गिरफ्तार, ग्रामीणों ने दिया धरना

आरोपी नाई और पीड़ित लड़की के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नंदानगर में लगातार दूसरे दिन भी पुलिस बल तैनात है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Chamoli Case
उत्तराखंड के चमोली में नाबालिग के साथ छेड़छाड़। | Image: Screen Grab

उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदानगर तहसील में एक नाबालिग लड़की को अश्लील इशारे करने के आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पेशे से नाई 24 वर्षीय आरिफ खान को रविवार देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि खान के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी नाई और पीड़ित लड़की के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नंदानगर में लगातार दूसरे दिन भी पुलिस बल तैनात है। चमोली के पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। हालांकि, शाह ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति फिलहाल सामान्य है। बहरहाल, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी नंदानगर में रविवार से जारी स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों का आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरना समाप्त नहीं हुआ। घटना के विरोध में सोमवार को बाजार नहीं खुले।


नाई ने किए नाबालिग को अश्लील इशारे

आंदोलनकारी आरोपी युवक के साथ ही यहां से भागने में उसकी मदद करने वाले उसके तीन साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नंदानगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपी को भगाने वाले उसके तीन साथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त को आरोपी नाई ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को कथित तौर पर 'अश्लील इशारे' किए, जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से की।


मां पहुंची पूछताछ के लिए तो आरोपी हुआ फरार

मां इस बारे में युवक से पूछताछ करने गई, जिसके बाद वह अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। लड़की के पिता इस दौरान कहीं बाहर गए हुए थे और लौटने पर जब उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने 31 अगस्त को पुलिस में मामला दर्ज कराया। घटना का पता चलते ही स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोपी की दुकान में तोड़-फोड़ की कोशिश भी की। पुलिस ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।


सीएम धामी ने घटना का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है और किसी भी महिला या बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की हम भत्सर्ना करते हैं। धामी ने कहा कि कानून प्राथमिकता के साथ दोषी को सजा देगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ेंः पत्नी का मर्डर, कार में छोड़ी लाश; सड़क पर घूमते कालित को पुलिस ने पकड़ा

अपडेटेड 14:41 IST, September 2nd 2024