Published 19:33 IST, October 29th 2024
नशीला पाउडर से बनाया एडिक्ट, इंजेक्शन देकर नाबालिग से कई बार रेप, कानपुर में एक और जिम ट्रेनर अरेस्ट
आरोपी अर्जुन ने घोड़े को रेस में दिए जाने वाला इंजेक्शन पीड़िता को लगा दिया। इसके साथ ही नशे की हालत में आरोपी अर्जुन ने पीड़िता के साथ कई बार रेप किया।
कानपुर में अभी एक जिम ट्रेनर का मामला थमा भी नहीं था कि एक और जिम ट्रेनर का नया कारनामा सामने आ गया। एकता गुप्ता हत्याकांड की गुत्थियां अभी ठीक से सुलझी भी नहीं थी कि एक और नाबालिग के साथ बार-बार रेप करने का कानपुर के एक और जिम ट्रेनर का मामला सामने आया है। इस मामले में भी पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के डेढ़ साल बाद तक आरोपी जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। बकौल पीड़िता कानपुर पुलिस आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार करना ही नहीं चाहती थी।
जब ये मामला हाईकोर्ट पहुंचा तब जाकर पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया। उसके बाद ये आदेश मीडिया की सुर्खियों में छा गया और तब जाकर कानपुर की पुलिस ने सोमवार (28 अक्टूबर) को आरोपी जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया। ये मामला कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र का है जहां बीए की एक छात्रा ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्रा ने बताया कि जब वो 11वीं क्लास में पढ़ रही थी तब वो फजलगंज इलाके में स्थित जिम में जाती थी।
आरोपी ने 20 हजार रुपए खर्च कर हासिल किया पीड़िता का नंबर
जब जिम में पीड़ित लड़की की मुलाकात आरोपी अर्जुन सिंह से हुई तो उसने खुद को जिम ट्रेनर बताते हुए अपना परिचय दिया था। इस दौरान जब अर्जुन सिंह ने पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर मांगा तो पीड़ित लड़की ने नंबर देने से इनकार कर दिया। शातिर दिमाग के अर्जुन ने जिम संचालक को 20 हजार रुपए देकर उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। आरोपी अर्जुन पीड़िता से मिलने का दबाव बनाने लगा। धीरे-धीरे उसने पीड़ित लड़की को सप्लीमेंट्स में नशे की दवा देनी शुरू कर दी। जब पीड़िता को इस नशीले पाउडर की आदत पड़ गई।
आरोपी ने पीड़िता को नशे का इंजेक्शन लगा कर कई बार किया रेप
अब तक अर्जुन और पीड़िता एक दूसरे से बातचीत करना शुरू कर चुके थे। एक दिन अर्जुन पीड़िता को अपने घर लेकर गया। इस दौरान उसने घोड़े को रेस में दिए जाने वाला इंजेक्शन पीड़िता को लगा दिया। इसके साथ ही नशे की हालत में आरोपी अर्जुन ने पीड़िता के साथ कई बार रेप किया। इस दौरान उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया और फिर उसको ब्लैक करके कई महीनों तक बंधक बना लिया था। वो नशे की हालत में पीड़िता से कहता था कि कुर्सी पर खड़े होकर पंखे में फंदा बनाकर उससे लटक जाओ। ताकि अगर वो ऐसा करती है तो उसकी मौत हो जाएगी और उसे एक सुसाइड का नाम दे दिया जाएगा।
पुलिस ने मुकदमा लिखकर परिजनों को टरका दिया
जब इस बात की जानकारी पीड़िता के माता-पिता को हुई तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत सुनकर उन्हें टरका दिया। बाद में परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से अपनी लड़की को आरोपी से मुक्त करवाया। बेटी की हालत देखकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में छानबीन की गुहार लगाई तब उनका मुकदमा लिखा गया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी का काफी प्रयास किया लेकिन वो असफल रहे। दरअसल इसके पीछे की वजह थी कि अर्जुन सिंह कानपुर के मशहूर और नामी ट्रांसपोर्टर संसार सिंह का बिगड़ैल बेटा है।
हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हुई गिरफ्तारी
जब इस बात की जानकारी मीडिया में आई तो पुलिस ने मुकदमे में चार्जशीट लगा दी। इसके बाद आईपीएस ने उसकी विवेचना स्वरूप नगर थाने ट्रांसफर कर दी। स्वरूप नगर पुलिस आईपीएस के दबाव में चार्जशीट काफी दिनों तक दबाये रखी। पुलिस की इस लापरवाही से परेशान होकर पीड़िता हाईकोर्ट पहुंची। कोर्ट ने मामले में सख्त रुख अपनाया तो चार्जशीट कोर्ट भेजी गई। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में विवेचक को तलब किया और पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दाखिल करने के आदेश दिए। इस आदेश के मीडिया में सुर्खियां बनते ही सोमवार को पुलिस ने अय्याश जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के साथ ही परिजनों ने भी राहत की सांस ली।
Updated 19:33 IST, October 29th 2024