sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:48 IST, November 9th 2024

AMU आरक्षण से इमरजेंसी तक उपचुनाव प्रचार में विपक्षियों पर बरसे सीएम योगी, बोले- 'बबुआ अभी बालिग...'

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
AMU आरक्षण से इमरजेंसी तक उपचुनाव प्रचार में विपक्षियों पर बरसे सीएम योगी, बोले- 'बबुआ अभी बालिग...'
undefined | Image: undefined
Advertisement

UP By-Elections :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। शनिवार (09-11-24) को ही सीएम योगी ने अलीगढ़, कानपुर और मैनपुरी में रैलियों को संबोधित किया।

सीएम योगी ने चुनावी जनसभाओं में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को जमकर निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्था के रूप में स्थापित करना चाहिए या सामान्य संस्था के रूप में रहना चाहिए। इस पर कल माननीय उच्चतम न्यायालय में बहस हो रही थी। भारत के संसाधनों से पलने और जनता के टैक्स से चलने वाला ऐसा संस्थान, जो पिछड़ी, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोगों को आरक्षण नहीं देता है, लेकिन मुसलमानों के लिए स्वयं के माध्यम से 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं।

AMU में SC/ST/OBC को आरक्षण क्यों नहीं- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि भारत का संविधान अनुसूचित जाति-जनजाति व मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण की सुविधा देता है, लेकिन एएमयू में यह सुविधा क्यों नहीं मिल पाती है। जब भारत का पैसा लगा है तो वहां भी इन्हें आरक्षण की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। नौकरी और प्रवेश में भी यह सुविधा मिलनी चाहिए। इसे क्यों बंद किया गया, क्योंकि कांग्रेस-सपा, बसपा नहीं चाहती है। वोटबैंक बचाने के लिए यह लोग आपकी भावना व राष्ट्रीय एकता-अखंडता, अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।  

करहल में सीएम योगी के निशाने पर आए अखिलेश

सीएम योगी ने मैनपुरी के करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनका आचरण अपने पिता और सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की भावनाओं के विरुद्ध है। अखिलेश यादव की सपा कांग्रेस की गोदी में खेल रही है। कांग्रेस ने इमरजेंसी में नेताजी को बंद किया था। नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वे कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है, लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी ने मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के कृत्यों से मुलायम सिंह को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है। कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरीवालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने बोला- 'लाल टोपी काले कारनामे पनपने ना दें', भड़क गए अखिलेश
 

19:48 IST, November 9th 2024