sb.scorecardresearch

Published 14:27 IST, July 10th 2024

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की

Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah
Amit Shah | Image: ani

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध करा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को तड़के एक डबल डेकर बस और दूध के टैंकर के बीच हुई टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली के लिए जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार जान गंवाने वालों में बस और टैंकर दोनों के चालक शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध करवा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ से ज्यादा फीस लेंगे गौतम गंभीर? हेड कोच पर करोड़ों लुटाएगा BCCI, इतनी होगी सैलरी

Updated 14:27 IST, July 10th 2024