sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:56 IST, January 15th 2025

कड़ाके की ठंड के बीच CM योगी ने किया रैन बसेरों का दौरा, बांटे कंबल, जरूरतमंदों को भोजन, आश्रय उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi visited night shelters distributed blankets,
CM Yogi visited night shelters distributed blankets, | Image: X- @myogiadityanath

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

बुधवार रात कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री अचानक राजधानी लखनऊ के रैन बसेरों में ठहरे निराश्रितों का हाल जानने पहुंचे। मुख्यमंत्री का काफिला पहले मिल कॉलोनी पहुंचा, जहां उन्होंने प्रवासरत लोगों से कुशलक्षेम जानने के साथ उनसे आत्मीय संवाद भी किया और फिर लक्ष्मण मेला रोड  की ओर भी गए।

सीएम योगी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

अलग-अलग रैन बसेरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोग ठहरे हुए थे। कोई डॉक्टर को दिखाने के लिए तो कोई किसी अन्य कार्य से लखनऊ आया था। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं। सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भावविभोर हो गए। उन्हें सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री उनके पास आए हैं।

सीएम योगी ने जरूरतमंदों में कंबल बांटे

रैन बसेरों में ठहरे लोगों का कहना था कि जब योगी जी खुद उनकी सुधि ले रहे हैं तो उन्हें किस बात की दिक्कत होगी। सभी रैन बसेरों में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें: Milkipur by-election: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने किया नामांकन, सांसद अवधेश प्रसाद रहे मौजूद

अपडेटेड 21:56 IST, January 15th 2025