पब्लिश्ड 16:30 IST, January 9th 2025
किडनी लेकर रॉकेट की तरह 24 मिनट में फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंची एंबुलेंस, VIDEO देख नोएडा पुलिस को करेंगे सेल्यूट
नोएडा पुलिस को सलाम! अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपनी सूझबूझ और सेवा के जरिए एक शख्स की जिंदगी बचा ली।
Noida News: नोएडा पुलिस को सलाम! अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने अपनी सूझबूझ और सेवा के जरिए एक शख्स की जिंदगी बचा ली। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद से 24 मिनट में किडनी को अस्पताल पहुंचाकर एक शख्स की जान बचा ली। पुलिस ने इलके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया और एक घंटे की दूरी को 24 मिनट में तय कर फरीदाबाद से किडनी नोएडा के यथार्थ अस्पताल पहुंचाई।
दरअसल, ग्रेटर नोए़डा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में एक मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट होना था लेकिन किडनी देने वाला डोनर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में था। फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा की दूरी और समय की अनिवार्यता को देख अस्पताल प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस से मदद मांगी। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आदेश जारी कर दिया।
24 मिनट में तय किया एक घंटे का रास्ता
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश आते ही नोएडा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नोएडा के यथार्थ अस्पताल से फरीदाबाद तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। पुलिस फरीदाबाद से एंबुलेंस को स्कॉट करती हुई ग्रेटर नोएडा तक लाई। रास्ते में कोई परेशानी न हो इसके लिए एंबुलेंस के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां साथ तैनात रहीं। रास्ते की किसी भी रुकावट को दूर करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही तैनात रहे। नोएडा पुलिस की मदद से एक घंटे में तय होने वाला रास्ता महज 24 मिनट में पूरा हो गया और शख्स की जान बच गई। पुलिस के सहयोग के लिए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
अपडेटेड 16:30 IST, January 9th 2025