Published 21:02 IST, August 28th 2024
'हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने, जेल हमारा...', UP की नई मीडिया पॉलिसी पर भड़के अखिलेश यादव
UP News: उत्तर प्रदेश की नई सोशल मीडिया पॉलिसी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है।
Advertisement
UP News: उत्तर प्रदेश की नई सोशल मीडिया पॉलिसी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने एक्स पर एक कविता के जरिए इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली है।
इससे पहले अखिलेश यादव ने यूपी ने रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा था।
अखिलेश यादव का पोस्ट
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- 'हम बांट रहे हैं दानें, गाओ हमारे गाने, जेल तुम्हारा घर है, अगर हुए बेगाने! यही है उप्र की भाजपा सरकार की नयी सोशल मीडिया पॉलिसी का सच। ये तरफदारी के लिए दी जाने वाली भाजपाई घूस है। भाजपा अपनी करतूतों पर परदा डालने के लिए सरकार के चरणों में पड़े रहनेवाले, नये जमाने के चारण पैदा करना चाह रही है। भाजपा भ्रष्टाचार की थाली में झूठ परोस रही है। जनता के टैक्स के पैसे से आत्म प्रचार एक नये तरीके का भ्रष्टाचार है। निंदनीय!'
यूपी सरकार ने मंजूर की नई सोशल मीडिया पॉलिसी
योगी सरकार की ओर से मंगलवार को कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति 2024 को मंजूरी दे दी गई है। इसमें सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट या फिर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के प्रावधान हैं। इसके तहत अभद्र, अश्लील समेत अन्य तरह के पोस्ट करने पर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर काम करने वाली एजेंसी और फर्म को विज्ञापन देने की व्यवस्था की गई है।
मालूम हो कि अब तक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर आईटी एक्ट की धारा 66ई और 66एफ के तहत कार्रवाई होती थी। लेकिन अब यूपी सरकार नई डिजिटल मीडिया पॉलिसी लेकर आई है। नई नीति के अंतर्गत दोषी पाए जाने वालों पर तीन साल से लेकर उम्रकैद (राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में) तक की सजा का प्रावधान है। ऐसे में कंटेंटे क्रिएटर्स को अब काफी सावधानी बरतते हुए कंटेट बनाना होगा जो कि अभद्र और राष्ट्रविरोधी न हो।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से रची जा रही देश को दहलाने की साजिश, ट्रेनों को बनाया जा सकता है निशाना; VIDEO से खुलासा
20:59 IST, August 28th 2024