sb.scorecardresearch

Published 12:37 IST, June 26th 2024

आगरा में बहू पर आया सास का दिल, जबरन बनाने लगी समलैंगिक संबंध; नहीं पहनने देती थी कपड़े

यूपी के आगरा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक सास अपनी बहू से दिल लगा बैठी।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Agra woman love daughter in law lesbian relaion
Agra woman love daughter in law lesbian relaion | Image: Credit- Instagram (alyypatel)

Agra News: यूपी के आगरा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक सास अपनी बहू से दिल लगा बैठी। इतना ही नहीं, सास ने समलैंगिक संबंध बनाने के लिए बहू से जोर जबदस्ती किया और कई बार रेप किया।

मना करने पर ब्‍लेड से हमला किया गया और महीने तक एक कमरे में बंद कर दिया गया।  फिलहाल इस मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना जगदीशपुर में दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला की शादी 2022 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आलोक उपाध्याय के साथ हुई थी। शादी के बाद ही महिला को परेशान किया जाने लगा और तरह-तरह की प्रताड़ना दी जाने लगी।

सास बनाने लगी समलैंगिक संबंध, बेटे ने भी पत्‍नी को गैर मर्द के पास भेजा

शाहगंज निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद ससुराल वालों ने उससे उसके सारे गहने ले लिए। सास प्यार करने की बात कहकर जबरन समलैंगिक संबंध बनाती थी। उसकी सास उसे कई बार कह चुकी है उससे प्यार करती है और इसके बाद उससे जबरन संबंध बनाए और रेप किया।

बहू ने इस बात का कई बार विरोध भी किया। बहू के विरोध करने पर सास ने उसके हाथ ब्लेड से काट दिए। इस बारे में उसके पति और अन्य घरवालों ने भी उसकी मदद नहीं की। यहां तक कि पति ने पैसे के लालच में अपने एक मित्र के साथ सोने के लिए पत्नी पर दबाव बनाया।

नहीं पहनने देती कपड़े, पति ने मिटाया मांग का सिंदूर

महिला ने बताया कि सास और ननद ने मेरे कपड़े छीन लिए। जिसकी वजह से कई महीनों तक उसे आधे-अधूरे कपड़ों में रहना पड़ा। विवाहिता का आरोप है कि सितंबर 2023 में जब उसे बच्चा हुआ तो पति उने चरित्र पर सवाल उठाए। कहा कि, ये मेरा बच्चा नहीं है। पति ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया। यहीं नहीं चरित्र पर अंगुली उठाते हुए पति दो बार उसकी मांग से सिंदूर धो चुका है। पति, सास और ननद की प्रताड़ना और उत्पीड़न की वजह से वह मायके में रहने को विवश है।

पुलिस ने क्या कहा

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति, सास, ननद, चाचा, दो ममेरे भाइयों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- ब्‍वॉयफ्रेंड संग बिस्तर पर हदें पार कर रही थी पत्नी, अचानक मुंबई से आ पहुंचा पति, फिर हुआ ये कांड

Updated 12:50 IST, June 26th 2024