sb.scorecardresearch

Published 21:07 IST, October 11th 2024

विवाद के बाद अखिलेश यादव ने बताया, कहां मनाई जेपी जयंती, पूछे सवाल- JPNIC में बिच्छू था तो BJP...

लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर JPNIC में जमकर बवाल होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने जेपी जयंती कहां मनाई।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
 Akhilesh Yadav on JP Jayanti controversy
Akhilesh Yadav on JP Jayanti controversy | Image: PTI

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने को लेकर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जंग का मैदान बन गया। सपा और योगी सरकार आमने-सामने आ गई। अखिलेश यादव जेपी सेंटर में जाकर श्रद्धांजलि देने के लिए अड़े हुए थे तो सरकार उन्हें कैंपस में जाने से रोक रही थी। अखिलेश को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। काफी देर तक हंगामा होने के बाद अखिलेश ने अपने घर के पास ही जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर JPNIC (जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) सियासी लड़ाई का अखाड़ा बन गया है। योगी सरकार ने पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यहां नहीं जाने की सलाह दी थी। सरकार की ओर से कहा गया था कि सेंटर निर्माणाधीन है और वहां आवांछित जीव-जन्तु ‘सांप-बिच्छू’ हो सकते हैं, ऐसे में वहां जाना सही नहीं होगी। मगर अखिलेश भी अपनी जिद्द पर अड़े रहे और शुक्रवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ JPNIC पहुंच गए। इसके बाद यहां काफी देर तक जमकर ड्रामा हुआ। अब योगी सरकार के एक्शन पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं।

घर के सामने ही जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाई-अखिलेश यादव

सपा के मुखियाअखिलेश यादव ने कहा, "आज बीजेपी हमें जो रोकना चाहती थी लेकिन हमारे कार्यक्रता सड़कों पर दिखाई दिए। हम इस संघर्ष को ऐसी ही जारी रखेंगे। हम लोगों ने घर के सामने ही जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाई। सपा ने जो संग्रहालय बनाया था वहां पर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा है, हम हर साल वहां पर श्रद्धांजलि देने जाते थे। JPNIC वो इमारत है जो सबसे ऊंची इमारत है इसके अंदर देश का सबसे बड़ा कान्फ्रेंस हॉल है।

 JPNIC में सांप बिच्छू था तो साफ क्यों नहीं कराया-अखिलेश यादव

बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि JPNIC मेंहेलीपैड भी हैं, ये बीजेपी ऐसी कोई इमारत न बना पाए जिसमें हेलीपैड हो, ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने वाले हैं। ये जो लोग बहना बना रहे हैं कि वहां पर बिच्छू होगा। अगर इन्हें इतनी ही चिंता थी तो इन्होंने सफाई क्यों नहीं कराई। इस इमारत का रखरखाव क्यों नहीं किया। कब तक ये लोग टीन शेड लगा के रखेंगे। एक-दो दिन या 6 महीना क्योंकि दो साल बाद तो इन्हें खुद को बचाने के लिए टीन शेड लगाना पड़ेगा।

बता दें कि अखिलेश यादव के आने से पहले जब JPNIC के गेट को टीन शेड से पाट दिया गया था तो उसके बाहर पेंट से लिखवाया गया था कि यहां कार्य निर्माणाधीन है। सपा प्रमुख ने कहा, 'सरकार टीन की बाउंड्री बनाकर कुछ छिपाना चाहती है। वो हमें एक महान नेता का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे हैं? मसलन अखिलेश यादव को गेट से ही लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले- ब्रश पेंट ले लो, लिखो समाजवादी पार्टी जिंदाबाद; JPNIC गए SP चीफ तो खड़ा हुआ हंगामा

Updated 21:17 IST, October 11th 2024