पब्लिश्ड 09:20 IST, January 15th 2025
महाकुंभ पर दिए बयान के बाद अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी, तस्वीरें शेयर कर बोले- मकर संक्रांति पर...
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंगा नदी में स्नान किया। उन्होंने हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाई जिसकी तस्वीरें सामने आई है
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंगा नदी में स्नान किया। उन्होंने हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाई जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। अब इन तस्वीरों को लेकर राजनीतिक हलकों में कई अर्थ निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया। इसकी तस्वीर खुद सपा अध्यक्ष ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। अखिलेश ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी
अखिलेश यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद।' तस्वीरों में अखिलेश यादव गंगा नदी में डुबकी लगाते दिखाई दे रहे हैं। गंगा स्नान के बाद तस्वीरों को यूं साझा करना उनके 'धार्मिक और सामाजिक संदेश' के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही इसे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच एक 'विशेष संदेश' माना जा रहा है। सीधा संदेश है कि हिंदू पहचान से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं है।
हरिद्वार में किया गंगा स्नान
सपा प्रमुख के पोस्ट में लोकेशन के बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा स्नान करने गए थे।
'कुछ लोग पाप धोने जाते हैं और कुछ…'
वहीं इसके पहले यानि 12 जनवरी को जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से महाकुंभ में जाने के बारे में सवाल किया था तो उन्होंने जवाब में कहा था कि ‘मैं हमेशा कुंभ गया हूं और आप कहो तो वह तस्वीर भी साझा कर सकता हूं, जब मैंने समय-समय पर गंगा में स्नान किया है। लेकिन कम से कम वह भी तस्वीरें साझा करें जो दूसरों को कह रहे हैं कि गंगा में नहाओ।’
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था,
‘कुछ लोग पुण्य करने के इरादे से गंगा में स्नान करने जाते हैं, कुछ लोग दान करने जाते हैं और कुछ लोग अपने पाप धोने जाते हैं। हम लोग पुण्य और दान के लिए जाएंगे।’
बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2019 में भी कुंभ के आयोजन में प्रयागराज में गंगा स्नान किया था। फिलहाल वह महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पीने के पानी से लेकर खाने और सोने तक के लिए मुश्किलातों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले कई नेताओं पर संकट! खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं अटैक; खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
अपडेटेड 09:20 IST, January 15th 2025