Published 09:19 IST, December 17th 2024
संभल के बाद वाराणसी के मुस्लिम इलाके में मिला 250 साल पुराना मंदिर, 40 सालों से बंद; खुलवाने की मांग
दावा किया गया है कि यहां मुस्लिम बहुल इलाके में 250 साल पुराना भगवान शिव का मंदिर है, जो पिछले 40 सालों से बंद है। इसे फिर से खुलवाने की मांग उठ रही है।
Varanasi News: संभल के बाद अब वाराणसी के मुस्लिम इलाके में 250 साल पुराना मंदिर मिलने का दावा किया गया है। दावे के मुताबिक यह मंदिर पिछले 40 सालों से बंद पड़ा है। मंदिर को खुलवाने की मांग उठने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है।
हाल ही में संभल में 400 साल पुराना भगवान शिव-हनुमान मिले मंदिर का मामले ने इस वक्त तूल पकड़ा हुआ है। 46 सालों बाद इस मंदिर को खोला गया। संभल के बाद अब काशी से भी ऐसा ही मामला सामने आया।
पुलिस के पास पहुंचा सनातन रक्षक दल
मामला वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा का है। दावा किया गया है कि यहां मुस्लिम बहुल इलाके में 250 साल पुराना भगवान शिव का मंदिर है, जो पिछले 40 सालों से बंद है। सनातन रक्षक दल मंदिर को खुलवाने की मांग लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
सनातन रक्षक दल की मांग पर पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। इसके बाद मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
‘मंदिर को लेकर कोई विवाद नहीं…’
सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मदनपुरा में गोल चौराहे पर भगवान शिव का मंदिर है। हम लोग मंदिर खुलवाने चाहते हैं और यहां पूजा-पाठ करवाना चाहते हैं। काफी समय से यह मंदिर बंद पड़ा है। अगल-बगल जो हिंदुओं के मकान थे, वो मुस्लिमों ने खरीद लिए। इसके बीच में ही मंदिर हैं।
उन्होंने बताया कि वह मंदिर खुलवाने की मांग को लेकर पुलिस के पास गए। साथ ही जहां मंदिर होने का दावा किया जा रहा है, वहां भी पहुंचे। मुस्लिम भी इसका विरोध कर नहीं रहे। इस पर कोई विवाद नहीं है। वो भी चाहते हैं कि मंदिर है तो वहां पूजा-पाठ हो। मौके पर चौकी इंचार्ज भी पहुंचे हैं।
40 सालों से बंद है मंदिर
जानकारी के अनुसार मदनपुरा में यह मंदिर मकान नंबर D-31 के पास स्थित है। फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए बंद पड़े मंदिर की सूचना मिली, जिसके बाद सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मालूम चला कि मंदिर पिछले 40 सालों से बंद है। मंदिर के अंदर मिट्टी भरी हुई है।
वहीं, दशाश्वमेध के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मदनपुरा इलाके में एक मंदिर काफी समय से बंद था। कुछ लोग इसे खोलने के लिए कह रहे थे। पास में मुस्लिम इलाका है। हिंदुओं ने यहां आना बंद कर दिया था तब से यह बंद है। वहां कोई विवाद नहीं है।
Updated 09:19 IST, December 17th 2024