sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:28 IST, January 19th 2025

Sambhal Violence: जिसकी पिस्‍टल से हुई थी दो लोगों की हत्या, वो मुल्ला अफरोज गिरफ्तार; सामने आया अंडरवर्ल्‍ड कनेक्शन

गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी मुल्ला अफरोज, शारिक साटा गैंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी मुल्ला अफरोज दुबई में बैठे शारिक साटा से लगातार संपर्क में रहता था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Sambhal Violence
संभल हिंसा | Image: PTI

Sambhaal Violence Mullah Afroz Arrest: संभल पुलिस ने हिंसा मामले में कार्रवाई तेज करते हुए 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अफरोज नाम का आरोपी भी शामिल है, जिसकी पिस्टल से बिलाल और अयान की दंगे के दौरान मौत हुई थी। वहीं इसका अंडरवर्ल्‍ड कनेक्शन भी सामने आया है, आरोपी मुल्ला अफरोज, शारिक साटा गैंग से जुड़ा हुआ है। एडिशनल SP ने जानकारी दी कि अब तक इस मामले में कुल 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में 5 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस दंगे में कई गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 नामजद और 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा था। पुलिस इस मामले में 60 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

मुल्ला अफरोज भी गिरफ्तार, शारिक साटा से जुड़े तार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी मुल्ला अफरोज, शारिक साटा गैंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी मुल्ला अफरोज दुबई में बैठे शारिक साटा से लगातार संपर्क में रहता था। शारिक साटा उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जो फिलहाल दुबई में मौजूद है। शारिक साटा दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है। शारिक साटा पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। शारिक साटा संभल के दीपा सराय का रहने वाला है, फिलहाल दुबई में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है। संभल हिंसा के बाद खुफिया एजेंसियों ने संभल पुलिस को साटा के बारे में इनपुट दिया था। 

10 और आरोपियों को भेजा जेल

सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को हिंसा में शामिल 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के मामले में रविवार को 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पुलिस 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि फरार बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि संभल हिंसा के बाद एक तरफ पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है तो जिला प्रशासन भी इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुऐ है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली विभाग ने भी अपना शिकंजा कसा है। उन पर मुकदमा भी लिखा गया है। इसके साथ ही प्रशासन अवैध कब्जा हटाने के लिए भी रोज ही कार्रवाई कर रहा है। 

यह भी पढ़ें : जीजा सैफ पर जानलेवा हमला, तो कपूर खानदान का ये शख्स एंजॉय करता दिखा

अपडेटेड 18:28 IST, January 19th 2025