sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:40 IST, September 8th 2024

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी 3 मंजिला इमारत, अब तक 8 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Lucknow Building Collapse: ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को तीन मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है। मलबे में दबकर अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Lucknow Building Collapse
Lucknow Building Collapse | Image: ANI

Lucknow Building Collapse:  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार, 7 सितंबर को बड़ा हादसा हुआ है। ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में दबकर अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। घटना में 28 लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए 28 लोगों को राजधानी के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

7 सितंबर की शाम हुआ हादसा

अधिकारियों की दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना 7 सितंबर की शाम करीब 4:45 बजे घटी। इस भवन का इस्तेमाल गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। भवन के भूतल में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था और पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम, जबकि दूसरी मंजिल पर एक अन्य गोदाम था। इसी तीन मंजिला इमारत में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इस भवन का निर्माण करीब चार साल पहले किया गया था।

वहीं इसे लेकर मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और इस दुर्घटना में घायल आकाश सिंह ने बताया कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई थी। आकाश सिंह ने कहा, “बारिश की वजह से हम लोग उतरकर ग्राउंड फ्लोह पर आ गए थे। हमने देखा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई थी। अचानक, पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई।”

मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घायलों के मुताबिक, उस भवन में काम करने वाले ज्यादातर लोग घटना के समय भूतल पर मौजूद थे। वहीं वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव कार्य पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिल प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य अब यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि कोई भी मलबा में दबा न रहे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।

राजनाथ सिंह ने ली जानकारी

बता दें कि रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में जिला मजिस्ट्रेट से बात की और राहत कार्यों एवं घायलों के इलाज से जुड़ी जानकारी ली। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

सीएम योगी कर रहे निगरानी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और वह बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ 2 दिन के भारत दौरे पर आएंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, लखनऊ बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी

अपडेटेड 07:53 IST, September 8th 2024