Published 20:21 IST, October 25th 2024
EXCLUSIVE/ '8 मुस्लिम MLA हो तो किसी मां ने दूध...',अबू आजमी ने अखिलेश के सामने दिया बयान तो सपा में छिड़ी जंग
अबू आजमी ने कहा था, 'हम इस समय 2 MLA हैं हमें कम से कम 6-8 MLA चाहिए और जिस दिन 8 MLA हो गए न किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि...'
Realty Show Cause Notice on SP Leader: महाराष्ट्र के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं अभी बीते शनिवार (18 अक्टूबर) को अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के मालेगांव में एक चुनावी जनसभा की थी। इस जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) भी मौजूद थे। इस दौरान अबू आसिम आजमी ने मंच पर जनता को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया था। अबू आजमी ने कहा था, 'हम इस समय 2 MLA हैं हमें कम से कम 6-8 MLA चाहिए और जिस दिन 8 MLA हो गए न किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि...' अबू आजमी के इस बयान को लेकर अब समाजवादी पार्टी में घमासान मच गया है।
अमेठी के रहने वाले प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा उत्तर प्रदेश, जय प्रताप सिंह यादव ने अबू आजमी के इस बयान पर नाराजगी जताई और इस विवादित बयान के दौरान मंच पर अखिलेश यादव की मौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए। जय प्रताप सिंह यादव के इस रवैये को लेकर समाजवादी पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वो कारण बताओ नोटिस लगातार वायरल हो रहा है।
क्या है कारण बताओ नोटिस की सच्चाई?
इस मामले में जब रिपब्लिक भारत के सूत्रों ने जय प्रताप सिंह यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 'दरअसल ये कारण बताओ नोटिस गलती से उनके नाम जारी कर दिया गया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एक और नेता जिनका नाम जय सिंह यादव है उन्होंने अबू आजमी के बयान पर नाराजगी जताई थी। इस लेटर में गलती से नाम लखनऊ के जय सिंह यादव की जगह अमेठी के जय प्रताप सिंह यादव का नाम छप गया। जिसकी वजह से लोगों को गलतफहमी हुई और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस नोटिस को जमकर शेयर किया। '
अबू आजमी का वो बयान जिस पर मचा है घमासान
18 अक्टूबर को सपा नेता अबू आसिम आजमी ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में एक चुनावी मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कहा था, 'हम इस समय 2 MLA हैं हमें कम से कम 6-8 MLA चाहिए और जिस दिन 8 MLA हो गए न.... किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि वो मुसलमानों के साथ ज्यादती कर सके। ये मेरा वादा है कि इस कौम के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं लेकिन किसी के सामने घुटने टेक नहीं सकता हूं।' अबू आजमी और अखिलेश यादव की इस चुनावी जनसभा में जोरदार बारिश हो रही थी तब भी कार्यकर्ता उन्हें सुनने के लिए हाथों में छाता लिए मौजूद रहे।
फिरकापरस्त ताकतों को खत्म करेंगेः अबू आजमी
इस दौरान अबू आसिम आजमी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें संकल्प है हम फिरकापरस्त ताकतों को खत्म करेंगे इंशा अल्लाह... माले से अदावत है पर शायदा-ए-चमन हूं मैं, सरकार का दुश्मन हूं पर वफादार-ए-चमन हूं मैं। जनसभा में पहुंची जनता से सवालिए लहजे में अबू आसिम आजमी ने पूछा कि दोस्तों आपने देखा होगा कि विधानसभा में अबू आसिम आजमी आपके हक के लिए लड़ता है कि नहीं लड़ता है।’
Updated 20:21 IST, October 25th 2024