sb.scorecardresearch

Published 23:27 IST, December 7th 2024

UP News: बागपत में मोटरसाइकिल हादसे में दो सगे भाईयों समेत 3 लोगों की मौत

हादसा शुक्रवार की रात उस समय हुआ जब बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस चौकी के निकट मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Baghpat Accident
Baghpat Accident | Image: Representational image (Unsplash)

Baghpat Accident News: उत्तर प्रदेश के बागपत में दोघट थाना क्षेत्र के बामनोली के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी है। मृतकों में दो सगे भाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दोघट थाने के निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार की रात उस समय हुआ जब बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस चौकी के निकट मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बड़ौत के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ढिकाना गांव निवासी सूरज (28), ओसिक्का गांव निवासी जगपाल (45) और सतपाल (35) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि जगपाल और सतपाल सगे भाई थे।

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के बिगड़े बोल, हिंदुत्व को बताया बीमारी; बयान पर मचा बवाल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:27 IST, December 7th 2024