sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:19 IST, December 16th 2024

BREAKING:संभल में कुएं की खुदाई के दौरान मंदिर से मिली 3 मूर्तियां, पार्वतीजी की बताई जा रही प्रतिमा

46 साल बाद खोले गए मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान दो मूर्तियां मिली है। यह प्रतिमा माता पावर्ती की बताई जा रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share

Sambhal News: संभल में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान मिले प्राचीन शिव मंदिर से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है। मंदिर में कुएं की खुदाई के दौरान तीन मूर्तियां मिली हैं। प्रतिमा भगवान गणेश, कार्तिकेय और माता पार्वती की बताई जा रही है। 

संभल के खग्गू पुरा में 46 साल बाद खोले गए मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान यह मूर्तियां मिली है। खुदाई करीब 15-20 फुट तक की गई है। 

कुएं की खुदाई के दौरान मिलीं मूर्तियां

संभल में मिले इस मंदिर में आज (16 दिसंबर) को सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर में दर्जन के लिए पहुंचे। इस दौरान भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना भी की। इस बीच ही मंदिर के पास बने कुएं की खुदाई भी की गई। खुदाई के दौरान ही कुएं से यह मूर्तियां मिली। प्रतिमा 20 फीट गहरे गड्ढे में से मिली हैं। इन प्रतिमाओं को फिलहाल पुलिस को सौंप दिया गया है। 

46 साल बाद खुला मंदिर

संभल का यह मंदिर साल 1978 से बंद पड़ा था। प्रशासन ने मंदिर की साफ-सफाई करवाई और 15 दिसंबर को यहां विधि-विधान और मंत्रोचारण के साथ पूजा आरती की गई।

मंदिर पर लिखा- प्राचीन संभलेश्वर महादेव

इससे पहले सोमवार (16 दिसंबर) को सुबह 1978 से बंद इस मंदिर को खोलने के बाद इसका नाम "प्राचीन संभलेश्वर महादेव" रखा गया। इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘हर हर महादेव’ भी लिखे गए। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और मंत्रोच्चारण के साथ आरती की। 

मंदिर की होगी कार्बन डेटिंग? 

संभल के इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराने की तैयारी भी चल रही है। संभल के जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए ASI को एक चिट्ठी लिखी है। इस जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि यह मंदिर और इसकी मूर्ति आखिर कितनी पुरानी है। 

यह भी पढ़ें: 'टांगों से चीरकर फेंक दिया था...', चश्मदीद ने बतायी रूह कंपा देने वाली 1978 में संभल दंगों की कहानी

अपडेटेड 13:35 IST, December 16th 2024