sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:16 IST, August 8th 2024

सावधान! रात में अकेली ना निकलें औरतें, घूम रहे 3 साइको किलर; 14 माह में 10 महिलाओं के कत्ल से सनसनी

पिछले 14 महीनों में इन सीरियल किलर्स ने 10 महिलाओं को अपना निशाना बनाया है। बावजूद इसके पुलिस सीरियल किलर तक पहुंचने में नाकामयाब रही है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
serial killer in  bareilly
serial killer in bareilly | Image: Pixabay

यूपी के बरेली में शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है। खासकर महिलाएं जल्दी-जल्दी काम निपटाकर घर वापस आ जाती हैं और फिर बाहर नहीं निकलतीं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिले में सीरियल किलर घूम रहे हैं और वो सिर्फ महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। ये सीरियल किलर महिलाओं की बेरहमी से हत्या करते हैं। उनका पैटर्न बिल्‍कुल एक है।

पिछले 14 महीनों में इन सीरियल किलर्स ने 10 महिलाओं को अपना निशाना बनाया है। बावजूद इसके पुलिस सीरियल किलर तक पहुंचने में नाकामयाब रही है। पुलिस इस गुत्थी को जितना सुलझाने की कोशिश करती है वह उतना ही ज्यादा उलझ जाती है। पुलिस ने अब इन किलर्स का स्‍केच जारी किया है।

हत्याओं में एक चीज कॉमन

जितनी भी महिलाओं की हत्या हुई है उनमें से अधिकांश महिलाएं शाम को खेत से काम करके लौट रही थीं। अधिकांश की उम्र 45 से 65 वर्ष के बीच है। यानि अधेड़ उम्र की महिलाओं को ही शिकार बनाया गया। साथ ही हत्या करने के बाद लाश को खेत में ही फेंक दिया गया।

खुलासे के लिए लगाई गयी कई टीमें

इस मामले में एसपी साउथ मानुष पारीक का कहना है कि शाही थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को एक घटना हुई। महिला का शव एक गन्ने के खेत मे मिला। जिसका मुकदमा दर्ज हुआ और काफी सारी टीमें लगाई गई हैं। इससे पहले भी कुछ घटनाएं हुई है। इसमें हम देख रहे हैं कि कौन से केस आपस मे कनेक्टेड हैं और कौन से अलग हैं।

घटना के अनावरण के लिए कई सारी टीम काम कर रही हैं। सादी वर्दी में पुलिस टीम को लगाया गया है और वर्दी में भी टीमों को लगाया गया है। चेकिंग के लिए भी टीमों को लगाया गया है। गांव-गांव बताया जा रहा है महिलाएं सतर्क रहें। जल्दी हम सभी घटनाओं का खुलासा करेंगे।

स्कैचों की सूचना इन नबंरों पर दें

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली- मो0नं0 9454402429, 9258256969
क्षेत्राधिकारी मीरगंज-मो0नं0 9454401327
थानाध्यक्ष शाही-मो0नं0 9454403101, 9258256965

इसे भी पढ़ें- ताबड़तोड़ भूकंप के झटकों से कांपा जापान, 7.1 तीव्रता के बाद मंडरा रहा सुनामी का खतरा

अपडेटेड 14:18 IST, August 8th 2024