Published 15:37 IST, November 6th 2024
BREAKING: UP के हरदोई में बड़ा हादसा, DCM की टक्कर से ऑटो सवार 10 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
Hardoi Accident News: यूपी के हरदोई में एक दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा ऑटो और DCM की टक्कर से हुआ।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से भीषण हादसे की खबर आ रही है। यहां एक बड़ी सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए।
हादसा ऑटो और डीसीएम की टक्कर से हुआ। ऑटो में सवार 15 लोगों में से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार हादसा हीरा रोशनपुर गांव के पास दोपहर 12.30 बजे के आसपास हुआ. पुलिस के मुताबिक एक CNG ऑटो बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर बिलग्राम की ओर से आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार आ गए। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो चालक ने कट लगाया और इतने में ही उल्टी दिशा में आ रहे डीसीएम से टकराकर पलट गया।
ऑटो में 15 लोग थे सवार
जिस वक्त यह हादसा हुआ ऑटो में कुल 15 सवारियां मौजूद थी। ऑटो में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हुए। मृतकों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग वहां आए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और ऑटों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसा इतना भयावह था कि ऑटो की पूरी छत उड़ गई। टक्कर के बाद ऑटो में बैठी सवारियां बाहर गिर गईं और सड़क पर लाशें ही लाशें बिखर गईं।
यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली के मीरा बाग में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ 8-9 राउंड फायरिंग के बाद दहशत, हमलावर फरार
Updated 16:22 IST, November 6th 2024