sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:37 IST, July 14th 2024

UP: 'अखिलेश जी कांग्रेस भस्मासुर है, आपको...' BJP ने सपा मुखिया को किया 'सावधान'

UP News: भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को लेकर कहा है कि अखिलेश जी मैं आपको सावधान कर रहा हूं। कांग्रेस भस्मासुर है। आपको भस्म कर देगी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
UP BJP President Bhupendra Chaudhary and SP Chief Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव पर भूपेंद्र चौधरी ने बयान दिया। | Image: Facebook

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज है और इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने बयान दिया है। भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को कांग्रेस से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कांग्रेस भस्मासुर बताया है।

लखनऊ में रविवार को बीजेपी राज्य इकाई की कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा मंत्री, विधायक और संगठन के दिग्गज नेता शामिल रहे। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को लेकर कहा है कि अखिलेश जी मैं आपको सावधान कर रहा हूं। कांग्रेस भस्मासुर है। आपको भस्म कर देगी।

कांग्रेस ने कभी किसी का भला नहीं किया- भूपेंद्र

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नजर आपके (सपा) मुस्लिम वोट पर पड़ गई है। कांग्रेस की सोच और उनकी कार्यशैली में लोकतंत्र की कोई गुंजाइश ही नहीं है। कांग्रेस का एक इकोसिस्टम है, जो हारने वालों को जीता हुआ बताकर जीतने वालों पर प्रश्न खड़े करता है। 13 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सीटें शून्य हैं। कांग्रेस पार्टी जहां भी जीती है, वहां अपने वोटों से नहीं जीती, बल्कि दूसरी पार्टियों के वोटों पर जीती है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसी का भला नहीं किया। कांग्रेस का कोई विचार नहीं है। बाबा साहब ने कभी कांग्रेस को कुछ नहीं समझा। सपा लोहिया को आदर्श मानने वाली परिवार की पार्टी है। कांग्रेस ने कभी कमजोर, दलित का भला नहीं किया।

समाजवादी पार्टी को भी भूपेंद्र यादव ने घेरा

हालांकि समाजवादी पार्टी को भी भूपेंद्र यादव ने घेरा। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस जैसे परिवारवादी और जातीयवादी शक्तियों ने अफवाह और भ्रम फैलाकर प्रदेश की जनता को जातीय अखाड़ों में बदलने की कोशिश की। मुस्लिम मतदाताओं का भयादोहन करके उनका वोट लेने का कांग्रेस और सपा ने नया तरीका तलाशा। उनको अपने एजेंडे का शिकार बनाया, जिसमें उन्हें आंशिक सफलता भी मिली। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अभी से बीजेपी के हरेक कार्यकर्ता को जनता के बीच घर-घर जाकर युद्धस्तर पर विपक्ष के झूठ और अफवाह का पर्दाफाश करना है। इनके विभाजनकारी मंसूबों पर पानी फेरना है।

यह भी पढ़ें: लाल बत्ती लगाकर इस्तेमाल की गई आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की कार जब्त

अपडेटेड 12:37 IST, July 14th 2024