Published 14:50 IST, October 30th 2024
Uttar Pradesh: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र के फराश टोला में रहने वाले 60 वर्षीय शमीम अपनी पत्नी शमीमा और अपने 18 वर्षीय बेटे शारिक को लेकर दवा लेने के लिये उत्तराखंड के लक्सर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि रास्ते में रामजीवाला छकड़ा के पास किसी अज्ञात वाहन ने शमीम की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शमीम और शारिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शमीमा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Laxmi Puja: दिवाली के दिन पूजा में अर्पित करें ये शुभ चीजें, Maa Laxmi पैसों का लगा देंगी अंबार
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:50 IST, October 30th 2024