Published 14:29 IST, October 27th 2024
Uttar Pradesh: बरेली में एक कैदी ने की आत्महत्या, पुलिस ने दी जानकारी
बरेली के केन्द्रीय कारागार 2 में बंद कैदी श्यामवीर ने शनिवार दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बरेली के केन्द्रीय कारागार 2 में बंद कैदी श्यामवीर ने शनिवार दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक विचाराधीन कैदी श्यामवीर (42) मूल रूप से सिरौली के गुरगांव का निवासी था। जून में गांव के प्रशांत से उसकी लड़ाई हुई थी। प्रशांत के परिवार ने श्यामवीर पर मारपीट का आरोप लगाकर सिरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एक जुलाई को जेल भेज दिया।
मामला अदालत में विचाराधीन…
मामला अदालत में विचाराधीन था। इसी बीच, शनिवार शाम तीन बजे श्यामवीर की पत्नी पुष्पा को फोन पर सूचना दी गई कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है। परिवार के लोग तुरंत जेल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जेलर रतन कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को श्यामवीर की जमानत याचिका उच्च न्यायालय से खारिज हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी उससे मिलने आई थी। जमानत न मिलने की जानकारी मिलने पर श्यामवीर तनाव में और मानसिक दबाव में था। जेलर ने बताया कि शनिवार को श्यामवीर ने अपनी निकर के नारे से शौचालय में लगी कील पर फांसी लगाकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच की जा रही हैं ।
Updated 14:29 IST, October 27th 2024