पब्लिश्ड 10:07 IST, January 21st 2025
Uttar Pradesh: पारिवारिक विवाद में व्यक्ति ने भाई की चाकू घोंपकर की हत्या
मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के शाहपुर थाना इलाके के बरवाला गांव में सोमवार रात पारिवारिक विवाद के चलते कृष्णपाल (45) की उसके सगे भाई प्रेमपाल ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बंसल ने बताया कि…
बंसल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:07 IST, January 21st 2025