sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:14 IST, January 27th 2025

Uttar Pradesh: पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर, संगम में पहुंचा था डुबकी लगाने

महाकुम्भ के संगम में श्रद्धालुओं और आम लोगों की तरह डुबकी लगाने रविवार को प्रयागराज पहुंचे शराब तस्कर प्रवेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

13 people linked to two criminal gangs arrested in Jharkhand's Ramgarh
Uttar Pradesh: पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर, संगम में पहुंचा था डुबकी लगाने | Image: X

महाकुम्भ के संगम में श्रद्धालुओं और आम लोगों की तरह डुबकी लगाने रविवार को प्रयागराज पहुंचे शराब तस्कर प्रवेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तस्कर गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यादव राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है और डेढ़ साल से फरार था।

मांगलिक ने बताया कि…

मांगलिक ने बताया कि 29 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों की जांच के दौरान भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र से प्रदीप यादव और राज डोमोलिया को गिरफ्तार कर उनके पास से अलवर से बिहार तस्करी के लिए लाई जा रही मिलावटी शराब बरामद की गई, हालांकि प्रवेश यादव मौके से फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि अब जाकर उसे रविवार को प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जहां वह संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा था।

ये भी पढ़ें - गुदगुदी करने पर हंसी क्यों आती है? जानें इसके पीछे का कारण

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 09:14 IST, January 27th 2025