sb.scorecardresearch

Published 09:36 IST, December 2nd 2024

Delhi March: किसानों की एंट्री से पहले ही चक्का जाम, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगी वाहनों की लंबी लाइन

किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च करने का ऐलान किया है। ऐसे में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
traffic congestion seen at chilla border
किसानों के दिल्ली मार्च से पहले नोएडा बॉर्डर पर जाम लगा। | Image: ANI

Farmers Protest: किसानों के दिल्ली मार्च के आह्वान का असर दिखाई देने लगा है। किसानों के पहुंचने से पहले ही दिल्ली के बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइनें दिखाई दे रही हैं। भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। उत्तर प्रदेश के किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च करने का ऐलान किया है। ऐसे में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।

किसानों के दिल्ली कूच से पहले ही नोएडा पुलिस पूरी तरह अलर्ट दिखी है। सुबह से जगह जगह बैरिकेडिंग की गई। नोएडा में जगह-जगह सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी पुलिस बल की तैनाती है। यहां किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं। हालांकि इस दौरान आम लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

हालांकि पुलिस ने लोगों को पहले ही यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक सुझाए दिए थे। यूपी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सोमवार को ज्यादा से ज्यादा मेट्रो से सफर करने की सलाह दी। उसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों में बदलाव किया है।

  • दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14A फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 के जरिए झुंडपुरा चौक निकाला जाएगा।
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर जा सकते हैं।
  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए चरखा गोलचक्कर से कालिंदी कुंज का रास्ता ले सकते हैं। उसके अलावा नोएडा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर जा सकते हैं।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जाने वाला यातायात को जेवर टोल से खुर्जा के रास्ते जहांगीरपुर होकर निकल सकता है।
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर ना उतरकर दादरी, डासना होकर जा सकता है।

कई मांगों को लेकर किसान करेंगे दिल्ली कूच

भारतीय किसान परिषद ने किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) जैसे कई अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर घोषणा की है कि वो नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसान दोपहर में नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेंगे। किसान नेता सुखबीर खलीफा कहते हैं- ‘हम दिल्ली की ओर अपने कूच के लिए तैयार हैं। हम महामाया फ्लाईओवर के नीचे से दिल्ली की ओर अपना कूच शुरू करेंगे। दोपहर 12 बजे हम सभी वहां पहुंचेंगे और नए कानूनों के अनुसार अपने मुआवजे और लाभ की मांग करेंगे।’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन, संसद के घेराव की तैयारी

Updated 09:50 IST, December 2nd 2024