sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:19 IST, December 16th 2024

UP: एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से धुआं निकलने से मची अफरातफरी, छपरा से मथुरा जा रही थी ट्रेन

छपरा से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोच से अचानक धुआं निकलने लगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian railways
Representational image of Indian railways | Image: PTI

छपरा से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोच से अचानक धुआं निकलने लगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, ब्रेक जाम होने के कारण कोच से धुआं निकला था जिसे तुरंत ही दुरुस्त कर दिया गया।

यह घटना गौरी बाजार और बैतालपुर रेलवे स्टेशन के बीच मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को रोक दिया गया और गार्ड व चालक ने समस्या का तुरंत समाधान कर दिया। इसके बाद ट्रेन करीब 30 मिनट की देरी से अपनी मंजिल के लिए रवाना हुई।

ब्रेक जाम होने के कारण कोच से धुआं निकला

गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर भरत कुमार ने बताया, 'एक कोच में धुआं निकलने की सूचना मिलने पर ट्रेन को रोक दिया गया और चालक तथा गार्ड ने जाम हुए ब्रेक को ठीक किया, जिससे धुआं निकल रहा था।” उन्होंने बताया कि घटना के दौरान किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। स्टेशन मास्टर ने बताया, 'ब्रेक के ठीक से काम करने की पुष्टि करने के बाद ट्रेन को करीब आधे घंटे की देरी से रवाना किया गया।'

यह भी पढ़ें:  UP: संभल और बहराइच हिंसा की गूंज विधानसभा में, जोरदार हंगामा

अपडेटेड 15:19 IST, December 16th 2024