sb.scorecardresearch

Published 20:09 IST, February 25th 2024

UP: सनातन धर्म से प्यार, फिर मुस्लिम लड़की मंतशा बनी मानसी; विधि-विधान से की हिंदू लड़के से शादी

Raebareli News: मंतशा का कहना है कि इस्लाम धर्म उसे पसंद नहीं था, इसलिए उसने सनातन स्वीकार किया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
UP Raebareli News Muslim Girl Married to Hindu boy
मुस्लिम लड़की मंतशा बनी मानसी | Image: Republic

Raebareli News: रायबरेली में मंतशा नाम की युवती सनातन धर्म स्वीकार कर मानसी बन गई है। इस मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से न केवल शादी कर ली है, बल्कि सनातन धर्म भी स्वीकार कर लिया है।

युवती का कहना है कि उसका दूसरी जाति के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के दौरान उसे सनातन धर्म के तौर तरीके पसंद आए। घर वालों के भारी विरोध के बावजूद उसने अपने सनातन धर्मी प्रेमी से मंदिर में पूरे विधि-विधान से विवाह कर किया है।

ये है मामला

दरअसल, सलोन कोतवाली की रहने वाली मंतशा को पड़ोसी युवक आशीष मौर्या से प्यार हो गया था। दोनों का धर्म अलग होने के चलते मंतशा के परिजन उसका विरोध कर रहे थे। अंत में मंतशा ने घर वालों से बगावत कर बाबा बेनी माधव हनुमान मन्दिर में प्रेमी आशीष मौर्या से विवाह कर लिया।

विवाह के बाद मंतशा का कहना है कि इस्लाम धर्म उस पसंद नहीं था, इसीलिए आशीष से प्रेम होने के बाद उससे विवाह कर सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है। मंतशा से मानसी बनी युवती ने बताया कि हमें इनसे प्यार था, इसलिए हमने शादी कर लिया। हमें इस्लाम धर्म काबूल नहीं है। हमने हिन्दू धर्म अपना लिया है और मेरा नाम अब मानसी मौर्या हो गया है।

मंतशा से शादी करने वाले आशीष मौर्य ने बताया कि गजट वालों को हमारा रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन हमारे प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ा। मंतशा के घर वाले राजी नहीं थे, इसलिए उसने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया और हम लोगों ने प्रेम विवाह कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः कार में आए हमलावर, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग...पूरी प्लानिंग के साथ हुई नफे सिंह की हत्या; FULL STORY

Updated 20:09 IST, February 25th 2024