sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:48 IST, July 27th 2024

UP पुलिस भर्ती: अभ्यार्थियों को योगी सरकार की सौगात, पेपर देने वाले छात्रों के लिए बस का सफर मुफ्त

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक यूपी रोडवेज की बसें मुफ्त में पहुंचाएंगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
 UP Police Recruitment: Free bus travel for students appearing for the paper.
UP पुलिस भर्ती: पेपर देने वाले छात्रों के लिए बस का सफर मुफ्त | Image: Shutterstock

Uttar Pradesh Reserve Civil Police Recruitment Examination 2023: उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा- 2023 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक यूपी रोडवेज की बसें मुफ्त में पहुंचाएंगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा - 2023 के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी। बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियों को डाउनलोड करना होगा जिसमें से एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना होगा। जिससे अभ्यर्थी सुविधापूर्वक परीक्षा केन्द्र तक पहुंच सकें।

इन तारीखों में होगीं पुलिस भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश में फरवरी में निरस्त की गयी पुलिस भर्ती परीक्षा की नयी तारीखों का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया। ये परीक्षा अगले महीने पांच अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

फरवरी में निरस्त हो गई थी परीक्षा

इसी साल फरवरी में हुई यह भर्ती परीक्षा विभिन्न शिकायतों के कारण निरस्त कर दी गयी थी। परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी जिसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने इम्तेहान दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि छह महीने के अंदर यह परीक्षा पूरी पारदर्शिता और उच्चतम मानकों के अनुरूप दोबारा करायी जाए। उसी आदेश के तहत नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुताबिक अगस्त में निर्धारित तिथियों पर दो पालियों में परीक्षा होगी और हर पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

(इनपुट- पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: BREAKING: कुपवाड़ा एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर,भारी मात्रा में हथियार जब्त

अपडेटेड 16:49 IST, July 27th 2024