Published 09:19 IST, November 21st 2024
UP Police Result 2024: आज हो सकती है यूपी पुलिस के रिजल्ट की घोषणा! ऐसे करें डायरेक्ट चेक
UP Police Constable Result Date 2024: यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आज आ सकता है।
UP Police Constable Result Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के परिणामों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। लगभग 60244 से ज्यादा पदों पर हुई लिखित परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कभी भी की जा सकती है। माना जा रहा है कि आज यूपी कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। जिसके नतीजे आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
48 लाख से ज्यादा लोगों ने दी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अगस्त महीने में दो चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जो कि 23 अगस्त से 31 अगस्त तक पांच दिनों तक चली थी। इस पांच दिवसीय परीक्षा में करीब 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी। यूपी के करीब 67 जिलों में 1174 एग्जाम सेंटर में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसकी आंसर की (UP Police Constable Written Exam Answer Key) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 2 नवंबर 2024 को जारी की थी।
ऐसे चेक करें UP Police Constable का रिजल्ट
- जिन लोगों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का लिखित एग्जाम दिया है वह यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- “कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहा अपना पंजीकरण नंबर व जन्म तिथि डालें।
- अब लिखित परीक्ष में बैठे उम्मीदवार को अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
नतीजों के बाद क्या होगा?
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। जबकि महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। इसमें पास होने उम्मीदवारों का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। लिहाजा यूपी पुलिस लिखित परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं बता दें कि बोर्ड की ओर से अभी तक इस परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने की कोई सटीक डेट नहीं बताई गई है।
Updated 09:19 IST, November 21st 2024