sb.scorecardresearch

Published 15:19 IST, October 9th 2024

UP: महाकुंभ को लेकर बड़ा फैसला, शराब-मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसवालों की नहीं लगेगी ड्यूटी

प्रयागराज में अगले साल जनवरी में महाकुंभ का भब्य आयोजन होने जा रहा है। यूपी सरकार भी इसे एतिहासिक बनाने की हर संभव कोशिश में लगी है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 | Image: PTI

UP News: प्रयागराज में अगले साल जनवरी में महाकुंभ का भब्य आयोजन होने जा रहा है। यूपी सरकार भी इसे एतिहासिक बनाने की हर संभव कोशिश में लगी है। वहीं कुंभ मेले को लेकर अब एक बड़ा फैसला किया गया है। इस मेले में अच्छे आचार-विचार वाले पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जो मांस मदिरा का सेवन नहीं करते हैं ऐसे ही पुलिसवालों की मेले में ड्यूटी लगाई जाएगी।

डीजीपी हेडक्वार्टर ने इस संबंध में सभी कमिश्नरेट और रेंज को खास निर्देश दिए हैं और प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल को लेकर विशेष ध्यान बरतने को कहा है। एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने आदेश दिया है कि महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की सत्यनिष्ठा, चरित्र, छवि और चाल चलन अच्छा होना चाहिए। इसके साथ ही उनकी आयु को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं।

उम्र, हेल्थ और व्‍यवहार पर खासा ध्‍यान

डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए।

ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज का मूल निवासी है। साथ ही, वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, चैतन्य और व्यवहार कुशल होना चाहिए। उन्होंने पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्तूबर, दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा है।

15 पीपीएस अफसर किए संबद्ध

इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने महाकुंभ के लिए 15 पीपीएस अफसरों को एसपी कुंभमेला क्षेत्र के साथ संबद्ध किया है। जिसमें तीन एएसपी दिनेश कुमार द्विवेदी, विशाल यादव और दुर्गा प्रसाद तिवारी शामिल हैं।

इसी तरह 12 डिप्टी एसपी भेजे गए हैं, जिनमें विनोद कुमार, प्रकाश राम आर्य, अभिषेक यादव, हर्ष कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह यादव, रंजीत यादव, रजनीश कुमार यादव, महिपाल सिंह, विनोद कुमार दुबे, विजय प्रताप यादव-2, पवन कुमार-2, विजय सिंह यादव शामिल हैं। इन सभी को आगामी 15 अक्तूबर तक प्रयागराज जाने का आदेश दिया गया है।

60 दिन नहीं बिकेगा शराब-मांस

महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडी बाड़ा और आचार्य बाड़ा के प्रतिनिधियों न हिस्सा लिया था।

इसमें उन्होंने फरमान जारी किया कि महाकुंभ 2025 के दौरान पूरे 2 महीने प्रयागराज में मांस और शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए लोगों की धार्मिक आस्था और भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस आदेश का दिल से सम्मान करें और इसे दिल से मानें।

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी मैन को पहुंचाना था किसी और को केक, कैंसिल हुआ तो लाया घर; खाने के बाद बर्थडे पर मासूम की मौत

Updated 15:19 IST, October 9th 2024