पब्लिश्ड 17:13 IST, September 1st 2024
मुरादाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा, शादी की जिद में टावर पर चढ़ा जोड़ा; बोला- ब्याह कराओ नहीं तो...
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेमी जोड़ा मोबाइल की टावर पर चढ़ गया और शादी की जिद करने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटों तक ये ड्रामा चलता रहा।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। दरअसल, एक प्रेमी युगल ने मुरादाबाद में शादी के लिए अपने परिजनों को मनाने के लिए कुछ ऐसा तरकीब निकाला, कि सब हैरान रह गए। घटना 31 अगस्त, शनिवार की बताई जा रही है, जब शादी की जिद लेकर प्रेमी जोड़ा रात को मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
करीब दो घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा। मामला ठाकुरद्वारा थाना इलाके का बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। प्रेमी जोड़े ने धमकी दी कि अगर उनकी शादी नहीं होती है, तो वो इसी टावर से कूदकर जान दे देंगे।
अलग जातियों में हुआ प्यार तो घरवालों को इनकार
दरअसल, दोनों लड़का और लड़की अलग-अलग जाति के हैं और इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। अलग जाति होने की वजह से दोनों के परिवार वाले शादी कराने को राजी नहीं हो रहे थे, जिस वजह से तंग आकर ये कदम उठाया। जानकारी के अनुसार युवती जौनपुर की बताई जा रही है। वहीं युवक कुछ समय पहले जौनपुर में मजदूरी करने आया था। इस दौरान दोनों का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा।
घटना के 15 दिन पहले युवक प्रेमिका को लेकर अपने गांव आया। गांव में दोनों के परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद इन्होंने इस तरह का ड्रामा किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: कबाड़ देने के बहाने बुलाया...गोमांस के शक पर युवक की हत्या में 8वां आरोपी गिरफ्तार, हुए कई खुलासे
अपडेटेड 17:13 IST, September 1st 2024