पब्लिश्ड 17:21 IST, January 8th 2025
Mahakumbh की सुरक्षा कितनी बड़ी चुनौती है? यूपी DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब- ये चैलेंज नहीं अवसर है...
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ से लेकर प्रदेश में कानून के राज तक कई पहलुओं पर अपनी बात रखी
DGP Prashant Kumar: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ से लेकर प्रदेश में कानून के राज तक कई पहलुओं पर अपनी बात रखी। महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए यूपी के डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा था यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि इस महाकुंभ को करने का सौभाग्य हम लोगों को मिल रहा है और हम इसको बहुत बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं। हम इसको चैलेंज के रूप में नहीं देख रहे हैं यह हमारे लिए अवसर है।
प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ में जो सेवा पुलिस को देनी है या जो अन्य सुविधाएं जो दर्शनार्थियों या श्रद्धालुओं को देनी है उसकी तैयारी पिछले कुछ वर्षों से चल रही हैं। ऐसा नहीं है कि कुछ 10 दिन 5 दिन या 20 दिन के अंदर सारी तैयारियां की गई है। जितनी तैयारी की गई हैं, घाटों की लंबाई बढ़ाई गई है। इतने ब्रिज बनाए गए हैं। वहां इतने पुलिसकर्मी लगाए हैं, उनकी ट्रेनिंग उनकी सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, हमारी जो स्पेशलिस्ट यूनिट है हम लोग पूरी तरीके से तैयार हैं। हम जल-नभ और थल तीनों तरीके से तैयार है। हमारे पास वॉटर फ्रंट भी है, हम एरियल सर्विलांस भी करेंगे, हमारी फुटप्रिंट सर्विलांस भी होगी। श्रद्धालुओं को कोई कष्ट ना हो इसके लिए तैयारी लगातार हम लोग कर रहे हैं।
हमने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं- डीजीपी प्रशांत कुमार
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील कर रहा हूं इस बार काफी संख्या में हमारे विदेशी मेहमान भी आएंगे। पूरे देश से लोग आ रहे हैं और मैं सबसे अपील करूंगा कि हम यहां पर ऐसी फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम हम लोगों ने किया है, शासन ने किया है। इस तरह के आयोजन पहले कभी नहीं हुए बहुत सारे अभिनव प्रयोग हमने किए हैं। पिछली बार जब भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन हुआ था तो भी किया था और यह जो छोटे-मोटे थ्रेड्स हैं आती रहती हैं, पिछली बार भी आई थी, इसके लिए हमारी जितनी एजेंसियां हैं, केंद्र सरकार की एजेंसीयां हैं, सबके साथ में प्रॉपर कोऑर्डिनेशन के साथ हमारी टीम प्रतिदिन इन चीजों को इवेलुएट करती है।
श्रद्धालुओं के लिए शासन-प्रशासन ने किए इंतजाम- प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार ने कहा कि हम सामान्य चीजों के साथ-साथ साइबर वर्ल्ड को भी देख रहे हैं। साइबर पेट्रोलिंग भी हम लोग कर रहे हैं। साइबर फ्रॉड की घटना ना हो इसको भी हम चेक कर रहे हैं। बहुत सारे ऐसे अभिनव प्रयोग हैं जैसे कि एआई का इस्तेमाल, हम लोगों ने उसके शुरुआत अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के समय की थी लेकिन इस वर्ष कुंभ में बृहद रूप से उसका प्रयोग करने की हमारी योजना है। इसके लिए हमने सारी तैयारी कर ली गई है। मैं आपके माध्यम से आशास्त करना चाहूंगा कि सभी श्रद्धालु जो आना चाहते हैं आए उनके लिए बहुत उम्दा व्यवस्था उत्तर प्रदेश शासन और सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर रखी है।
इसे भी पढ़ें: 5000 साल पहले हमारे पुराण और शास्त्र में उल्लेख है भगवान विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में होगा- CM योगी
अपडेटेड 17:21 IST, January 8th 2025