Published 19:44 IST, November 19th 2024
UP: बिटिया के साथ छेड़खानी पर भड़कीं मोदी की मंत्री, पुलिस को दिया 2 घंटे का अल्टीमेटम- कार्रवाई...
UP News: यूपी में दबंगईयों की हरकत के खिलाफ पुलिस के रवैय्ये को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जमकर भड़कीं और कार्रवाई के लिए दो घंटे का अल्टीमेटम दिया।
UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहे मनचलों का विरोध किया, तो दबंगई दिखाते हुए मारपीट की। घटना में अपनादल एस के कार्यकर्ता घायल हो गए। इसके बाद मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल पीड़ित से मिलने के लिए आईं। पीड़ित परिवार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कई बड़े आरोप लगाए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जमकर FIR दर्ज ना करने को लेकर पुलिसकर्मियों की क्लास लगा दी।
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि बच्चियों को घर से उठा लिया जाता है। इसे लेकर भड़कते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारियों से पूछा अभी तक इस मामले में क्या किया। उन्होंने कहा, "मां कह रही है कि बच्ची को उठा ले जा रहे हैं। इतनी गुंडागर्दी जिले में होगी? उत्तर प्रदेश सरकार में किसी की बच्ची उठा ले जाएंगे और आप पुलिस वाले तमाशा देखेंगे। इस जिले में कौन माई का लाल पैदा हो गया है जो बच्चियों को उठाकर ले जाएगा।"
पुलिस को दो घंटे का दिया अल्टीमेटम
अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को 2 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो मुख्यमंत्री से करेंगे बात। विंध्याचल थाना क्षेत्र में पुलिस ड्रग्स बीकवाने में व्यस्त है और कार्रवाई नहीं करती है। 24 घंटा होने जा रहा है ना तो ट्रीटमेंट ना पुलिस कोई कार्रवाई की। जब मर जाएगा तब होगी कार्रवाई?
इसपर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना समय से नहीं मिला। इस पर अनुप्रिया पटेल ने फिर से भड़कते हुए कहा कि मेरे आने के बाद अब पुलिस कह रही है कार्रवाई होगी। अभी तक क्या किया? पुलिस सो रही है। अनुप्रिया पटेल के अस्पताल पहुंचने के बाद एसएसपी और सीओ अस्पताल के सीएमएस विंध्याचल पुलिस को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर जो गुंडागर्दी हो रही है, यदि 6:00 बजे तक कार्रवाई नहीं होती है तो देखिए मैं क्या करती हूं।
मोदी और योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती: अनुप्रिया पटेल
वहीं मीडिया से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने गुस्से में कहा कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के अंतर्गत का ये प्रकरण है। कार्यकर्ता के घर में घुसकर लोगों ने शराब पीयी और उन्हें मना किया गया तो उसकी बच्ची को जबरन उठाकर ले जाने लगा। इसका जब पिता ने विरोध किया तो उन्हें बुरी तरह से मारा गया और इतनी शर्मनाक बात है कि हमारी पुलिस अब तक सो रही है। हमारे यूपी और देश की सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ काम कर रही है। बहू-बेटियों के साथ किसी भी तरह का अमर्यादित आचरण हमें बर्दाश्त नहीं है। मैंने निर्देशित कर दिया है दो घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए, वरना ये सब सीधे मुख्यमंत्री के पास जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी से गैर-हिंदू कर्मचारियों की होगी छुट्टी, लड्डू विवाद के बाद मंदिर ट्रस्ट TTD का फैसला
Updated 21:18 IST, November 19th 2024