पब्लिश्ड 11:59 IST, January 13th 2025
OYO में नो एंट्री से परेशान? अविवाहित जोड़े के लिए अभी भी कई ऑप्शन... इन होटलों में घंटे पर मिलते हैं कमरे
OYO होटल्स की चेक इन पॉलिसी में नई गाइडलाइन के ऐलान के बाद अब अनमैरिड कपल काफी परेशान हैं। हालांकि दूसरे ऑप्शंस जानने के बाद आपके चेहरे खिल उठेंगे।
Hotel Options Instead of OYO: OYO होटल्स की चेक इन पॉलिसी में नई गाइडलाइन के ऐलान के बाद अब अनमैरिड कपल की एंट्री बैन करने का फैसला लिया गया है। नियमों में नए बदलाव के तहत ओयो में अब सिर्फ शादी-शुदा जोड़ों को ही एंट्री मिल सकेगी। कपल को एंट्री करने के लिए पहले अपने रिश्ते का वैलिड प्रूफ देना होगा। इस गाइडलाइन से परेशान अनमैरिड कपल के लिए एक दूसरा ऑप्शन भी है जिसे जान आपके चेहरे खिल उठेंगे।
दरअसल, ओयो के अलावा कई ऐसे होटल्स भी है जहां अविवाहित जोड़े रूम बुक कर सकते हैं। इन होटल्स में घंटों के मुताबिक भुगतान करना होता है। आईए इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के बारे में बताते हैं।
'आवरली रूम्स' हैं ऑप्शन
OYO होटल्स के कंपेरिजन में दूसरे ऑप्शन 'आवरली रूम्स' हैं। 'आवरली रूम्स' एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां घंटों के हिसाब से आप रूम बुक कर सकते हैं। यहां आपको किफायती दामों पर रूम्स मिल जाएंगे। होटल के रूम्स और सुविधाएं ठीक-ठाक मिल सकती हैं। 'आवरली रूम्स' देश के लगभग 100 से ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं देता है।
यहां भी किफायती दामों में मिलेंगे रूम!
वहीं इसके अलावा प्रीमियम होटल्स का ऑप्शन भी चूज किया जा सकता है। ब्रेविस्ट डॉट कॉम भी एक प्लेटफॉर्म है जहां घंटों के हिसाब से कमरा बुक करने की सुविधा मिल जाती है। ये प्लेटफॉर्म राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में सेवाएं उपलब्ध कराता है। इसके अलावा MiStay भी एक ऐसी ही वेबसाइट है जिसकी आपको तलाश हो सकती है। यहां आप डे-यूज और अर्ली चेक इन के साथ-साथ बजट में रूम बुक करने का फायदा उठा सकते हैं। वहीं MakeMyTrip पर भी आप घंटों के हिसाब से कमरे बुक सकते हैं। ऐसे ही कई और ऑप्शंस के लिए आप गूगल हॉटल्स, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी समेत तमाम ऑप्शंस का यूज कर सकते हैं।
बताए गए सभी ऑप्शंस को आप किफायती दामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप किराए पर लिए कमरे का दिनभर का भुगतान करने से बच पाएंगे और जरूरत के हिसाब से दाम दे सकेंगे। ये सुविधाएं स्पेशली उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है जो अपने घरों से दूर परीक्षाएं देने या फिर कुछ घंटों के लिए काम से किसी शहर जाते हैं। उन्हें आराम करने और रहने के लिए कम कीमतों में कमरा मिलने में आसानी रहेगी।
क्या है ओयो की नई ‘चेक-इन’ नीति?
बात करें ओयो होटल्स के नए गाइडलाइन्स की तो ओयो ने एक नई ‘चेक-इन’ नीति लागू की है। जिसकी शुरूआत यूपी के मेरठ से की गई है। इसके मुताबिक, अनमैरिड कपल्स को अब ‘चेक-इन’ की इजाजत नहीं दी जाएगी। यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। संशोधित नीति के तहत, सभी कपल्स को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है।
अपडेटेड 11:59 IST, January 13th 2025