अपडेटेड 19 April 2025 at 23:57 IST
हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने की NIA सराहना, विदेश में छिपे आतंकियों को दी चेतावनी
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमेरिका में एफबीआई द्वारा बीकेआई आतंकवादी हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एनआईए की सराहना की।
- भारत
- 2 min read

केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज एफबीआई और अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन की मदद से अमेरिका में छिपे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय जांच प्राधिकरण (एनआईए) की सराहना की।
एक बयान में श्री बिट्टू ने कहा कि हरप्रीत पासिया पंजाब और चंडीगढ़ में कई ग्रेनेड हमलों और सीमावर्ती राज्य में आतंकवादी गतिविधियों में वांछित था। जालंधर में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले में पासिया मुख्य साजिशकर्ता था। उन्होंने कहा कि पंजाब के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमले के बाद पासिया और उसके साथी एनआईए के रडार पर थे।
केंद्रीय मंत्री ने विदेश में छिपे आतंकी और गैंगस्टरों को दी चेतावनी
बिट्टू ने कहा कि एनआईए द्वारा की गई पेशेवर जांच के कारण ही पासिया के चार संचालकों को गिरफ्तार किया गया और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मुख्य आरोपियों की लगातार फॉलोअप के कारण पासिया की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने कहा कि एनआईए को यह सफलता एनआईए अधिकारियों की पेशेवर स्वतंत्रता और उच्च निष्ठा के कारण मिली है। बिट्टू ने उम्मीद जताई कि पासिया को जल्द ही प्रत्यर्पित किया जाएगा और विदेशों में छिपे पंजाब में ग्रेनेड हमलों के अन्य अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा। उन्होंने विदेश में छिपे आतंकवादियों और गैंगस्टरों को चेतावनी दी कि वे अपनी गतिविधियां बंद कर दें, अन्यथा कानून उन्हें जल्द ही पकड़ लेगा।
17 अप्रैल को अमेरिका में हुई गिरफ्तारी
आतंकी हरप्रीत उर्फ हैप्पी पासिया को 17 अप्रैल को अमेरिका में हिरासत में लिया गया। हैप्पी के इशारे पर पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया। अमेरिका के ICE ने हैप्पी को हिरासत में लिया। इसने पाकिस्तान ISI और आतंकी रिन्दा और BKI बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया।
Advertisement
NIA ने आतंकी हैप्पी के ऊपर 5 लाख के इनाम के साथ ही इसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। जानकारी के अनुसार आतंकी पासिया खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है। बीते कुछ महीनों में पंजाब पुलिस की कई चौकियों पर आतंकी हमले की जानकारी सामने आई। कहा जा रहा है कि इन धमाकों के ज्यादातर मामले हैप्पी के इशारे पर ही कराए गए थे।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में पकड़ा गया 5 लाख का ईनामी आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कराए थे 14 से ज्यादा आतंकी हमले
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 23:57 IST