sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:27 IST, September 1st 2024

कल हमला हुआ, अब महाकाल की टोपी पहन गिरिराज सिंह ने निकाल लिया त्रिशूल; बोले- धर्म के रक्षार्थ ये...

गिरिराज सिंह ने X पर अपनी फोटो चेंज की और नई फोटो में वो त्रिशूल के साथ दिखे। पिछले दिन बेगूसराय में हुए हमले के बाद गिरिराज सिंह का ये रूप देखने को मिला है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने त्रिशूल के साथ फोटो डाली। | Image: X

Giriraj Singh: कट्टर हिन्दू नेता की पहचान रखने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब त्रिशूल उठा लिया है। गिरिराज सिंह ने महाकाल की टोपी पहनकर त्रिशूल के साथ फोटो शेयर की है, जिसे उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी लगा लिया है। पिछले दिन बेगूसराय में हुए हमले के बाद गिरिराज सिंह का ये रूप देखने को मिला है। त्रिशूल को लेकर उनका कहना है कि ये धर्म की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

गिरिराज सिंह ने X पर अपनी फोटो चेंज की और नई फोटो में वो त्रिशूल के साथ दिखे। उन्होंने 'X' पर पोस्ट में लिखा- 'त्रिशूल हमारा गौरव और स्वाभिमान है। हम-आप सब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ ये आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है।' उन्होंने एक बयान में भी कहा कि त्रिशूल भगवान की एक पहचान है और हमारे धर्म का प्रतीक है। त्रिशूल की रक्षा करें, जरूरत पर त्रिशूल हमारी रक्षा करेगा।

'हाथ में रिवॉल्वर होती तो वो मुझे मार देता'

अपने ऊपर हुए कथित हमले पर अपने एक बयान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहते हैं, "इस चुनाव में बेगूसराय में मुसलमानों का मेरे प्रति जो रवैया रहा और जो नतीजे आए, योगी आदित्यनाथ ने सही कहा कि 'बटेंगे तो कटेंगे'। अगर इस आदमी के हाथ में रिवॉल्वर होता तो जिस तरह से इसने मुझ पर हमला किया, मुझे मार देता। हालांकि, इसका हमला विफल रहा। इसने बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।"

उन्होंने कहा कि मैं डरूंगा नहीं और अपना काम जारी रखूंगा। चाहे कितने भी आतंक फैलाने वाले आ जाएं, मुझ पर इसका कोई असर नहीं होगा। गिरिराज सिंह कहते हैं कि मेरे इलाके के मुसलमानों ने इतना विरोध किया, जिसका नतीजा ये हुआ कि उनमें इतनी हिम्मत आ गई कि जब मैं जनता दरबार में था, तो कई एसडीओ, डीएसपी की मौजूदगी के बावजूद इसने इतनी बदतमीजी की।

जनता दरबार में गिरिराज सिंह पर हुआ हमला

बेगूसराय में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर जनता दरबार के दौरान कथित तौर पर एक युवक ने हमला किया था। आरोप है कि मौलवी की तरह कपड़े पहने हुए दाढ़ी वाला एक व्यक्ति गिरिराज सिंह के पास आवेदन लेकर पहुंचा था और इसी दौरान कथित तौर पर उसने हमला कर दिया। बाद में गिरिराज सिंह के समर्थकों की भीड़ आरोपी पर टूट पड़ी थी, जिसने उसे बुरी तरह पीटा। बाद में पुलिस ने उस आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: केसी त्यागी ने दिया जदयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा, बताया निजी कारण

अपडेटेड 13:27 IST, September 1st 2024