पब्लिश्ड 14:09 IST, January 10th 2025
Chhota Rajan: तिहाड़ में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में किया भर्ती
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन की तबीयत बिगड़ गई है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।
Chhota Rajan Admitted to AIIMS: दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन की तबीयत बिगड़ (Chhota Rajan Health Deteriorated) गई है और उसे एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छोटा राजन को इलाज के लिए AIIMS के जिस वार्ड में एडमिट कराया गया है उसके बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है। अंडरवर्ल्ड डॉन के क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) वार्ड के पास पहरा दे रही है। जान लें कि छोटा राजन फिलहाल कई अपराधों के आरोपों के चलते राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
इंडोनेशिया से भारत लाया गया था छोटा राजन
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को साल 2015, अक्टूबर महीने में इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे 25 अक्टूबर 2015 को बाली एयरपोर्ट से दबोच कर भारत लाया गया था।
उम्रकैद की सजा निलंबित, फिर भी क्यों जेल में बंद?
छोटा राजन को साल 2024, मई महीने में एक विशेष अदालत ने होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लेकिन बंबई उच्च न्यायालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन को दी गई उम्रकैद की सजा को निलंबित कर जमानत दे दी थी। हालांकि, छोटा राजन कई और आपराधिक मामलों के चलते जेल में बंद है।
एक मामले में आरोपमुक्त किया गया था अंडरवर्ल्ड डॉन
जानकारी के अनुसार, एक व्यवसायी की हत्या के लगभग 28 साल पुराने मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को सबूतों के अभाव के चलते बरी कर दिया गया था।
वहीं कुछ साल पहले मुंबई की एक सत्र अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह के एक कथित मेंबर की हत्या से जुड़े एक मामले में छोटा राजन को आरोपमुक्त कर दिया था। बताया जाता है कि दाऊद गिरोह के एक कथित सदस्य को 2 सितंबर 1999 को अंधेरी में छोटा राजन के गुर्गों ने गोली मार दी थी।
अपडेटेड 14:51 IST, January 10th 2025