sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:26 IST, February 28th 2023

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद पर 50 हजार का इनाम घोषित

यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की सनसनीखेज हत्‍या के मामले में योगी की पुलिस साजिश की परते एक एक कर उतार रही है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
PC
PC | Image: self

यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की सनसनीखेज हत्‍या के मामले में योगी की पुलिस साजिश की परते एक एक कर उतार रही है। अब प्रयागराज पुलिस ने हत्याकांड में नामजद माफिया अमीक अहमद के बेटे असद पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा पुलिस ने अतीक के बेहद करीबी नफीस को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

नफीस वहीं शख्‍स है जिसकी क्रेटा कार हत्‍याकांड को अंजाम देने के लिए यूज की गई थी। इसके अलावा पुलिस ने सदाकत नाम के एक शख्‍स को भी गिरफ्तार किया है। सदाकत इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्‍टल (Muslim Hostel Allahabad University) के कमरा नंबर 36 में रहता था। कमरा नंबर 36 में ही उमेश पाल हत्‍याकांड की साजिश रची गई थी। 

जिन-जिन ने दी अपराधियों को पनाह, उनपर भी होगी कानूनी कार्रवाई

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक माफिया व गैंगस्टर के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। ऐसे शातिर पेशेवरों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपितों को जो पनाह देंगे वे भी सजा में भागीदार होंगे। 

लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपसे संरक्षण मांगे तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। डीजीपी ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आरोपितों को कानून के दायरे में लाया जाए। इनाम की रकम बढ़ाई जाए। मुख्यालय स्तर से भी इनाम घोषित किया जाएगा।

अपडेटेड 10:36 IST, February 28th 2023