पब्लिश्ड 10:17 IST, January 14th 2025
UGC-NET Exam: 15 जनवरी 2025 को होने वाली UGC-NET परीक्षा स्थगित, इस वजह से NTA ने लिया फैसला
NTA ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2025) स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। परीक्षा को अब नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी जल्द ही NTA द्वारा जारी की जाएगी।
NTA ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। एनटीए के परीक्षा निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों को देखते हुए और छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
15 जनवरी को होने वाली UGC NET परीक्षा स्थगित
NTA ने अपने नॉटिफेकशन में यह भी साफ-साफ कर दिया है कि सिर्फ 15 जनवरी को होने वाली UGC NET दिसंबर 2024 की परीक्षा स्थगित हुई है। 16 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी। 15 जनवरी की परीक्षा की संशोधित तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
बता दें कि यह परीक्षा PHD प्रोग्राम्स में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है। यूजीसी-नेट परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी के बीच 85 सब्जेक्ट्स के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होनी है।
अपडेटेड 11:04 IST, January 14th 2025