Published 16:35 IST, December 7th 2024
गठबंधन तोड़ने तक की धमकी... उद्धव ठाकरे से क्यों नाराज अबू आजमी? अखिलेश यादव तक पहुंचाई शिकायत
समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी कहते हैं कि हम महाविकास आघाडी से नाराज हैं। हम बाहर निकलेंगे और इस पर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे।
Maharashtra News: महाराष्ट्र में करारी हार के बाद महाविकास आघाड़ी के भीतर फूट पड़ने लगी है। समाजवादी पार्टी के विधायक महाविकास आघाड़ी से नाराज हैं और उन्होंने अपनी शिकायत अखिलेश यादव तक पहुंचा दी है। महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आजमी यहां तक कह रहे हैं कि हम गठबंधन से बाहर निकलेंगे। फिलहाल गेंद अखिलेश यादव के पाले में डाल दी गई है।
महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं, जिसमें एक खुद अबू आजमी, जो मुंबई के मानखुर्द-शिवाजीनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरे रईस शेख हैं, जो ठाणे जिले के भिवंडी पूर्व से चुने गए हैं। दोनों ही विधायकों ने एमवीए से गठबंधन तोड़ने का पक्ष रखा है।
क्यों गठबंधन तोड़ने चाहते हैं सपा विधायक?
मामला उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के विधायक मिलिंद नार्वेकर की टिप्पणी का है। बाबरी मस्जिद के विध्वंस की प्रशंसा करते हुएउद्धव ठाकरे के निजी सहायक और एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने पिछले दिन एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर थी, जो बाबरी विध्वंस को लेकर थी। मिलिंद नार्वेकर ने लिखा था- 'मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया।' इस पोस्ट के कारण सपा भड़की हुई है। नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि सपा महाविकास अघाड़ी से अलग होने पर भी विचार कर रही है। बाबरी मस्जिद विध्वंस पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना-यूबीटी के रुख को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गठबंधन छोड़ने की बात कही है।
गठबंधन को लेकर अबू आजमी ने क्या कहा?
महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी कहते हैं कि हम महाविकास आघाडी से नाराज हैं। हम बाहर निकलेंगे और इस पर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे। हमने अपनी बात अखिलेश यादव तक पहुंची दी है। बाबरी विध्वंस हमारे लिए ब्लैक डे है।
सपा विधायक रईस शेख कहते हैं- 'बाबरी मस्जिद पर उद्धव सेना के रुख से हम परेशान हैं। उद्धव ठाकरे धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को स्वीकार करके एमवीए का हिस्सा बने। हमने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। अगर उद्धव ठाकरे बाबरी मस्जिद पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते हैं तो हमें इस बारे में सोचना होगा। हमने अखिलेश यादव को सूचित कर दिया है जल्द ही फैसला लेंगे।'
Updated 16:35 IST, December 7th 2024