पब्लिश्ड 20:28 IST, August 19th 2024
Udaipur: 'जबतक आरोपी को फांसी नहीं, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे', घायल छात्र की मौत के बाद मां अड़ी
Udaipur: उदयपुर में घायल छात्र की मौत के बाद उसकी मां का बयान सामने आया है।
Udaipur: उदयपुर में घायल छात्र की मौत के बाद उसकी मां का बयान सामने आया है। पीड़ित की मां ने कहा है कि जबतक आरोपी को फांसी नहीं, तबतक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि अस्पताल के आसपास के बाजार बंद करा दिए गए हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं, प्रशासन पीड़ित परिवार को समझाने की कोशिश कर रहा है।
ये है पूरा मामला
दयपुर के एक सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी। बाद में झड़प ने हिंसक रूप धारण कर लिया और एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए थे। भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कार को आग के हवाले कर दिया। शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्कल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिससे दुकानों के शीशे टूट गए।
आरोपी का घर जमींदोज
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद उदयपुर में आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की भी तैनाती मौके पर की गई। दो बुलडोजर से आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया गया। RAC की कई कंपनी, व्रज वाहन और RAF मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र का घर वन भूमि में बना हुआ था। प्रशाशन की ओर से उसके घर नोटिस चस्पा दिया गया था और उसे जल्द से जल्द खाली करने का आदेश दिया गया था।
बच्चे की मौत के बाद पूरे इलाके में एहतियातन सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। दिल्ली गेट पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इलाके में अभी भी इंटरनेट बंद है।
इसके अलावा, चेतक चौक पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पिछली बार यहां पर सबसे ज्यादा तोड़फोड़ हुई थी। चौराहे पर स्थित मस्जिद के बाहर भी बड़ी मात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
अपडेटेड 20:28 IST, August 19th 2024