sb.scorecardresearch

Published 18:14 IST, December 2nd 2024

राजस्थान के कोटा में मध्यप्रदेश के 2 मजदूर नहर में गिरे, उनकी हुई मौत

राजस्थान के कोटा में मध्यप्रदेश के दो मजदूरों की रविवार को शराब पीने के दौरान कथित तौर पर नहर में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Undertrail person dies
राजस्थान के कोटा में मध्यप्रदेश के 2 मजदूर नहर में गिरे, उनकी हुई मौत | Image: PTI

राजस्थान के कोटा में मध्यप्रदेश के दो मजदूरों की रविवार को शराब पीने के दौरान कथित तौर पर नहर में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी (एसएचओ) रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी मनोज (45) और भिंड निवासी सत्येंद्र (31) कोटा में एक ‘कैटरिंग (खान पान) फर्म’ में काम करते थे।

मीणा के अनुसार…

मीणा के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे दोनों कथित तौर पर शराब पीने के दौरान भदाना नहर की दीवार से नीचे गिर गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब उन्हें खोज रहे उनके परिवार के सदस्य रात में मौके पर पहुंचे और दीवार के पास उनकी चप्पलें और देशी शराब की बोतलें देखीं।

मीणा ने बताया कि परिजनों ने नीचे पानी में दो लोगों को देखा। उन्होंने बताया कि मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मनोज के एक रिश्तेदार की शिकायत के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह दोनों के शव संबंधित परिजनों को सौंप दिए गए।

ये भी पढ़ें  - सोमवार को शिव भक्ति में डूबे नजर आए अनुपम खेर, बोले- 'हर हर महादेव'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:14 IST, December 2nd 2024