पब्लिश्ड 23:38 IST, January 15th 2025
पौड़ी में महिला की हत्या के संबंध में पुत्रवधू समेत दो लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में थलीसैंण बाजार क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले का 48 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की पुत्रवधू और उसके कथित प्रेमी को गिरफतार कर लिया।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में थलीसैंण बाजार क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले का 48 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की पुत्रवधू और उसके कथित प्रेमी को गिरफतार कर लिया। थलीसैंण के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुनील पंवार ने बताया कि सुरेश देवी (55) की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने रविवार रात लगभग तीन बजे अपनी पुत्रवधू अंजलि के प्रेमी दीपक को उसके कमरे से निकलता देखकर शोर मचा दिया।
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों ने महिला का गला दबाने के बाद उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया, महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पंवार के अनुसार पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया तो महिला के सिर पर चोट के निशान मिले, इसके बाद मृतका के बेटे सर्वेश्वर प्रसाद की तहरीर पर हत्या का मामल दर्ज किया गया। पंवार ने कहा कि घटना के संबंध में परिजन के बयान दर्ज करते समय पुलिस को सर्वेश्वर की पत्नी अंजलि पर शक हुआ।
उन्होंने कहा कि अंजलि से सख्ती से पूछताछ की गई और उसने सच बता दिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय सुरेश्वरी देवी, अंजलि और उसकी बेटी घर में थे। अंजलि का पति हरिद्वार में रहकर नौकरी करता है। दोनों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पौड़ी) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें खांडूसैंण जिला कारागार भेज दिया गया।
अपडेटेड 23:38 IST, January 15th 2025