sb.scorecardresearch

Published 13:09 IST, December 12th 2024

Bihar: बेगूसराय जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

बिहार के बेगूसराय जिले में कथित तौर पर संदिग्ध जहरीली शराब पीने से बुधवार सुबह दो लोगों की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Dead body recovered in Delhi
दो लोगों की मौत | Image: PTI

बिहार के बेगूसराय जिले में कथित तौर पर संदिग्ध जहरीली शराब पीने से बुधवार सुबह दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांव मेहदा शाहपुर की है और मृतक की पहचान हरेराम तांती (50) तथा चुनचुन प्रसाद सिंह (60) के रूप में की गई है।

जिला पुलिस ने तत्काल इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई या किसी अन्य कारण से। जिला पुलिस ने एक बयान में दावा किया, ‘‘तांती के परिजनों ने बयान दिया कि सांस लेने में तकलीफ के चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां आज उसकी मौत हो गई। चुनचुन प्रसाद सिंह की मौत के संबंध में की गई जांच में पाया गया कि ठंड लगने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गयी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बयान में कहा गया, ‘‘सिंह के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है जबकि तांती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’ इसमें कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर मौत के कारण का पता चल सकेगा। इस बीच, जिला पुलिस और निषेध उत्पाद एवं पंजीकरण विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के बारे में पता लगाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

ग्रामीणों के एक समूह ने नाम न उजागर करने की शर्त पर संवाददाताओं से कहा कि दोनों शराब पानी के आदी थे और घटना से एक दिन पहले उन्होंने कथित तौर पर शराब का सेवन किया था। बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा अप्रैल 2016 में राज्य में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान के बावजूद राज्य से शराब की तस्करी लगातार जारी है। इस साल अक्टूबर में सारण, सिवान और गोपालगज जिलों में कथित तौर पर संदिग्ध जहरीली शराब का सेवन करने के बाद लगभग 37 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों की आंखों की रोशन चली गई थी।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:09 IST, December 12th 2024